मेलिंग लिस्ट (Maling list)
मेलिंग लिस्ट या वास्तव में, इलेक्ट्रॉनिक मेलिंग लिस्ट एक प्रकार का इन्टरनेट फोरम है तथा एक विशेष व्यवहार वाला ई-मेल है जो कई इण्टरनेट प्रयोक्ताओं हेतु सूचना के व्यापक वितरण को संभव बनाता है।
यह परम्परागत मेलिंग लिस्ट के समान ही होता है— नामों एवं पतों की एक सूची- जिसे एक संगठन अपने सदस्यों या ग्राहकों को प्रकाशन भेजने के लिये रखती है,
परन्तु सामान्यतः इसका सम्बन्ध चार वस्तुओं से होता है, ई-मेल एड्रेसों की एक सूची, इन पतों पर मेल को प्राप्त करने वाले लोग अर्थात सब्सक्राइबर (subscribers), इन पतों पर भेजे गये प्रकाशन (ई-मेल संदेश) तथा एक रिफलेक्टर (reflector), जो एक एकल ई-मेल एड्रेस है,
जिसे जब संदेश के प्राप्तकर्त्ता के रूप में डिजाइन किया जाता है, तो सभी सब्सक्राइबरों को उस संदेश की एक प्रतिलिपि भेजता है।