कनेक्टिविटी के साधन (Means of Connectivity)
इन्फ्रास्ट्रक्चर– वह संरचना जिसके द्वारा इनडिविजुअल्स, हाउस होल्ड्स विजनसेस और कम्युनिटिज (यानि विभिन्न समुदाय) भौतिक साधन के रूप में इनटरनेट एड्रेस से कनेक्ट होते हैं कि लोग इन्टरनेट से जुड़ते हैं, जैसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, सेलफोन्स, आइपॉडस या अन्य MP3 प्लेयर्स, Xboxes या Playstations, इलेक्ट्रॉनिक बुक्स रीडर्स, और टैबलेट्स जैसे कि ऑइपैड्स इत्यादि ।
लोकेशन (स्थिति)- इन्टरनेट कनेक्टिविटि विभिन्न लोकेशनों पर इस्तेमाल किये जासकते हैं, जैसे कि घरों, दफ्तरों, स्कूलों, लाइब्रेरिज, सार्वजनिक स्थलों, इन्टरनेट कैफे इत्यादि । रूरल (ग्रामीण) सब अर्वन (अर्द्ध नगरीय) और अर्बन (नगरीय) क्षेत्रों में अलग इन्टरनेट कनेक्टिविटिज स्तर (स्तरों में विविधता) भी होते हैं।
लैक ऑफ कनेक्टिविटि
इन्टरनेट और इन्टरनेट स्किल्स के लिए विभिन्न जनसांख्यिकी के उपागम में भौतिक, आर्थिक स्थानिक (स्पेशॅल) मनोवैज्ञानिक और स्किल आधारित रूकावटों के अस्तित्व हुआ करते हैं जो लैक ऑफ कनेक्टिविटिज के कारण कहलाते हैं।