मेश टोपोलॉजी में प्रत्येक डिवाइस डेडिकेटेड पॉइंट-टू-पाइंट लिंक के माध्यम से नेटवर्क पर हर दूसरी डिवाइस से कनेक्टेड होता है।
जब हम इसे डेडिकेटेड कहते हैं, तो इसका अर्थ है कि लिंक केवल दो कनेक्टेड डिवाइसेस के लिये डेटा कैरी करती है। मान लेते हैं कि हमारे पास नेटवर्क में n डिवाइसेस हैं, तो प्रत्येक डिवाइस को नेटवर्क की (n-1) डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जाना चाहिये। n डिवाइसेस की मेश टोपोलॉजी में लिंक की संख्या n(n-1)/2 होगी।