माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट इक्सप्लोरर (Microsoft Internet Explorer)
यह ब्राउजर एन. सी. एस. ए. मॉजैक (NCSA Mosaic) पर आधारित है तथा स्पाइग्लास लिमिटेड (Spyglass Ltd.) के साथ मिलकर वितरित किया जाता है। यह एक शेयरवेयर (Shareware) है तथा इसे इन्टरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह विण्डोज के विभिन्न उत्पादों के साथ भी उपलब्ध होता है।
इंटरनेट इक्सप्लोरर ऐसा ब्राउजर है जो अपेक्षाकृत आसानी से प्राप्त हो जाता है क्योंकि विण्डोज परिचालन तंत्र के लोड होने के साथ ही स्वत: उपलब्ध हो जाता है तथा इसका प्रयोग कर इंटरनेट की विभिन्न सुविधाओं का भरपूर उपयोग किया जा सकता है। इंटरनेट इक्सप्लोरर के माध्यम से सूचना को संगृहीत भी किया जा सकता है।