Netscape Navigator kya hai?

नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator)

नेटस्केप नेविगेटर का पहला संस्करण 1994 ई. में बाजार में आया। यह उस समय तक का तथा आज भी सबसे तेज तथा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउजर है।

Netscape Navigator

यह ब्राउजर कई संस्करणों में तथा विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे- यूनिक्स, विण्डोज तथा मैकिनटॉश के लिए उपलब्ध है। इसमें ई-मेल तथा न्यूजग्रुप की सुविधाएँ इन-बिल्ट (in-built) है। यह नेटस्केप कम्यूनिकेशन्स कॉरपोरेशन (Netscape Communications Corporation) का एक उत्पाद है।

नेटस्केप नेविगेटर को प्रारम्भ करने के लिए डेस्कटॉप पर नेविगेटर आइकन को दो बार क्लिक करें। परन्तु, यह इंटरनेट इक्स्प्लोरर की तरह विण्डोज के साथ स्वतः नहीं आता। इसे नेटस्केप कम्यूनिकेशन्स कॉरपोरेशन की साइट www.netscape.com से डाउनलोड किया जा सकता है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *