MIME kya hai?

माइम (MIME)

माइम का पूर्ण रूप बहुउद्देशीय इन्टरनेट मेल विस्तारक (Multipurpose Internet Mail Extensions) है। माइम (MIME) ऐसा प्रोटोकॉल है जो असमान अक्षर समूहों (character sets) वाले भाषाओं में टैक्स्ट का विनिमय (interchange) करता है । साथ ही कई भिन्न कम्प्यूटर प्रणालियों के मध्य मल्टीमीडिया ई-मेल को भी स्थानांतरित (interchange) करता है। माइम प्रयोक्ता को निम्नलिखित सुविधाओं के साथ ई-मेल संदेशों को बनाने तथा पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है-

• एस-की के अतिरिक्त अरबी (Arabic), कन्जी (Kanji) के अक्षर-समूह (character sets)

• ग्राफिक्स इमेज

• विशेष चिन्हों पर आधारित समृद्ध टैक्स्ट जैसे गणित

• ऑडियो फाइल तथा ध्वनि (sound)

● द्विआधारी (binary) फाइलें, पोस्टस्क्रीप्ट तथा संकुचित (compressed) फाइलें जैसे tar तथा zip माइम नॉन-टेक्स्युअल संदेश विषयवस्तुओं के कई पूर्व-परिभाषित रूपों जैसे GIF फाइलो को सपोर्ट (Support) करने के अतिरिक्त प्रयोक्ता को उन्हें अपने द्वारा संदेश को परिभाषित करने की अनुमति देता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *