मॉडेम सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस है और इसका उपयोग हमारे जीवन में दैनिक रूप से किया जाता है। यदि हम ध्यान दें, तो घरों में इंटरनेट कनेक्शन वायर की सहायता से किया जाता है, यह वायर इंटरनेट डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है। लेकिन प्रत्येक कम्प्यूटर शून्य तथा एक (0 तथा 1) के रूप में डिजिटल या बाइनरी डेटा प्रदान करता है।
मॉडेम का पूरा नाम मॉड्यूलेटर तथा डिमॉड्यूलेटर है। इसलिए, यह कम्प्यूटर तथा टेलीफोन लाइन के बीच सिंग्नल को मॉड्यूलेट तथा डिमॉड्यूलेट करता है क्योंकि कम्प्यूटर डिजिटल डेटा जनरेट करता है, जबकि टेलीफोन लाइन एनालॉग सिंग्नल जनरेट करती है।
नेटवर्क राउटर
नेटवर्क राउटर, कम्प्यूटर नेटवर्क में एक प्रकार की नेटवर्क डिवाइस होती है और इसका उपयोग एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर ट्रैफिक को ले जाने के लिये किया जाता है। ये दो नेटवर्क्स एक पब्लिक कम्पनी नेटवर्क के लिये प्राइवेट हो सकते हैं। उदाहरण के लिये, एक राउटर को जंक्शन पर ट्रैफिक पुलिस के रूप में माना जा सकता है, जिस प्रकार वह डिससिमिलर ट्रैफिक नेटवर्क्स को डिससिमिलर डायरेक्शन्स करने के लिये निर्देशित करता है।
Leave a Reply