Network Switch kya hai?

नेटवर्क स्विच

एक हब की तरह, यह भी LAN में लेयर पर कार्य करता है और हब की तुलना में स्विच अधिक कामदार होता है। हब डेटा ट्रांसफर करने के लिये किया जाता है, जबकि स्विच का उपयोग डेटा को फिल्टर करने तथा फॉरवर्ड करने के लिये किया जाता है। इसलिये डेटा पैकेट से डिल करने के लिये यह टेक्निक अधिक उपयोगी है।

जब भी स्विच में इंटरफेस से डेटा पैकेट ऑब्टेन किया जाता है, तो डेटा पैकेट को फिल्टर किया जा सकता है तथा प्रपोस्ड रिसिवर के इंटरफेस पर ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके कारण, स्विच सिस्टम कॉन्फिगरेशन के साथ-साथ मेमोरी को टेबल को मेन्टेन करता हैं। इस टेबल को FIB (फॉवर्डिंग इन्फॉर्मेशन बेस) या फॉरवर्डिंग टेबल के रूप में भी जाना जाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *