Networks of WAP kya hai?

WAP के नेटवर्क (Networks of WAP)

यद्यपि WAP विभिन्न प्रकार के नेटवर्क से उपयोग किया जा सकता है, फिर भी GPRS तथा 3G नेटवर्क इन एप्लीकेशन्स के लिये ज्यादा उपयुक्त है।

WAP फोरम के उद्देश्यों के एक भाग के अनुसार, WAP निम्नलिखित नेटवर्क से भी एक्सेस किया जा सकता है पर ये इन्हीं तक सीमित नहीं हैं :

GSM-900, GSM-1800,

GSM-1900 CDMA IS-95, CDMA 2000

WAP के नेटवर्क (Networks of WAP)

यद्यपि WAP विभिन्न प्रकार के नेटवर्क से उपयोग किया जा सकता है, फिर भी GPRS तथा 3G नेटवर्क इन एप्लीकेशन्स के लिये ज्यादा उपयुक्त है।

WAP फोरम के उद्देश्यों के एक भाग के अनुसार, WAP निम्नलिखित नेटवर्क से भी एक्सेस किया जा सकता है पर ये इन्हीं तक सीमित नहीं हैं :

GSM-900, GSM-1800, GSM-1900 CDMA IS-95, CDMA 2000

• GPRS

WAP की संरचना

WAP परतदार संरचना पर आधारित है। WAP प्रोटोकॉल स्टैक OSI नेटवर्क मॉडल के समान है जैसा कि चित्र 11.4 में प्रदर्शित किया है। ये परतें निम्नलिखित को शामिल करती हैं:

1. बेतार एप्लीकेशन वातावरण (WAE)

2.बेतार सेशन प्रोटोकॉल (WSP)

3. बेतार टान्सैक्शनल प्रोटोकॉल (WTP)

4. बेतार ट्रान्सपोर्ट परत सुरक्षा (WTLS)

5. बेतार डाटाग्राम परत (WDP)

WAE के एप्लीकेशन वातावरण में निम्नलिखित सुविधायें प्रदान करने के लिये मल्टीपल घटक शामिल किये गय हैं :

यूजर एजेन्ट : ब्राउजर अथवा क्लाइन्ट प्रोग्राम |

बेतार मार्क-अप भाषा : एक HTML के समान lightweight मार्कअप भाषा लेकिन बेतार डिवासेज में प्रयोग के लिये ऑप्टीमाइज की गई है।

WML स्क्रिप्ट : एक lightweight क्लाइन्ट साइड स्क्रिप्टिंग भाषा जो वेब में जावास्क्रिप्ट के समान है। बेतार टेलीफोनी एप्लीकेशन (WTA) : टेलीफोनी सर्विसेज तथा प्रोग्रामिंग इन्टरफेस।

WAP पुश संरचना : बिना टर्मिनल की रिकवेस्ट के origin सर्वर्स को टर्मिनल को कॅन्टेन्ट डिलीवरी की अनुमति देने की प्रक्रिया।

कॅनटेन्ट फार्मेट्स: अच्छी तरह परिभाषित डाटा फार्मेट्स का सैट जिसमें तस्वीरें, फोन बुक रिकार्ड तथा कैलेंडर की जानकारी भी शामिल है

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *