Wireless Application Protocol kya hai?

बेतार एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (Wireless Application Protocol)

यह एक प्रोटोकॉल है जो वितरित, मोबाइल कम्प्यूटिंग तथा कॉमर्स को सपोर्ट करता है। मोबाइल कम्प्यूटिंग तथा कॉमर्स को बेतार संचारण की बहुत सारी अप्रोच के साथ बेतार जानकारी ट्रान्समिशन विधि की आवश्यकता होती है।

WAP को मोबाइल फोन्स से इंटरनेट तथा आधुनिक टेलीफोनी सर्विसेज की एक्सेज के लिये डिजाइन किया गया है। यह बहुत सारी कम्पनी तथा संगठन का बहुत सारे विभिन्न ट्रान्सपोर्ट सिस्टम्स का उपयोग करके बेतार तथा मोबाइल वेब एक्सेस के लिये फ्रेमवर्क सैट करने के लिये एक सामान्य प्रयास है।

यह सुरक्षा प्रक्रिया, ट्रान्जैक्शन ओरिएंटेड प्रोटाकॉल्स तथा एप्लीकेशन सपोर्ट के लिये विभिन्न संचारण परतों को एकीकृत करता है। यह HTTP प्रोटोकॉल के पार एक डाटा धारक सर्विस है।

यह टेलीफोन नेटवर्क तथा इंटरनेट को टेलीफोनी एप्लीकेशन्स को वेब में एकीकृत करके जोड़ता है तथा यह इस कार्य को अपनी वायरलैस मार्कअप भाषा (WML) तथा स्क्रिप्टिंग भाषा (WML Script) का उपयोग करके करता है।

WAP को स्पेसीफिकेशन के एक समूह की तरह परिभाषित किया जाता है जो WAP फोरम द्वारा विकसित किया गया है तथा जो निर्माणकर्त्ता को वायरलैस मार्क-अप भाषा (WML) पर निर्मित नेटवर्क एप्लीकेशन का उपयोग करने देता है।

ये एप्लीकेशन हैण्डहैल्ड डिवाइसेज के लिये डिजाइन की गई होती है। WAP 200 से भी ज्यादा वेन्डर के समर्थन के साथ de- facts स्टैण्डर्ड है। WAP का उपयोग करके, एक मोबाइल यूजर पॉकेट के आकार के डिवाइस से उतनी ही मात्रा में जानकारी एक्सेस कर सकते हैं जितनी वे डेक्सटॉप से कर सकते हैं

WAP मोबाइल डिवासेज के प्रतिबंधों को उचित सूक्ष्म ग्राहित प्रदान करता है ये प्रतिबंध इस प्रकार हैं :

की-बोर्ड पर सीमित keys,

कम bandwidth

माउस की तरह कोई पॉइंटर डिवाइस नहीं

छोटा डिस्पले,

सीमित मेमोरी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *