parsanal computer ke bhaag kaun-kaun se hai? (components of Personal Computer)

पर्सनल कम्प्यूटर इनपुट डिवाइस (inpur device), आउटपुट डिवाइस (output device), सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) तथा अतिरिक्त डिवाइसेज़ जैसे मॉडेम स्कैनर, प्रिन्टर इत्यादि पर आधारित होता है।

आइए हम देख हैं कि किसी पर्सनल कम्प्यूटर के विभिन्न कम्पोनेन्ट्स क्या है ? (What are the components of a personal computer?) पर्सनल कम्प्यूटर के विभिन्न भागों को समझने के लिए हमें इसके आंतरिक भाग तथा बाहरी भाग दोनों को समझना होगा।

पर्सनल कम्प्यूटर का आंतरिक भाग से यहाँ तात्पर्य वे भाग हैं जो सी०पी०यू० कैबिनेट के अंदर होते हैं। मदरबोर्ड, रैम, हार्ड डिस्क, विडियो कार्ड, पावर सप्लाई इत्यादि सो०पा०यू० कैबिनेट के अंदर होते हैं जो हमें दिखते नहीं है।

इसी प्रकार सी०पी०यू० कबिनेट के आगे हमें फ्लॉपी डिस्क ड्राइव तथा सी०डी० या डी० वी० डी० ड्राइव मिलते हैं। सी० पी० यू० कैबिनेट के पौड़ के भाग कुछ महत्वपूर्ण कनेक्शन्स होते हैं

जो आपके सी० पी० पू० कैबिनेट के अंदर के भागों को अन्य पेरिफेरल से जोड़ते है । उन सभी कम्पोनन्ट्स को क्रमांक दिया गया है ताकि आप भलीभांति समझ सकें । ये कम्पोनेन्ट इस क्रम में है

1) यूनिवर्सल सिरियल बस (Universal Serial Bus)

2) इथरनेट कार्ड (Ethernet Card))

3) हार्ड ड्राइव (Hard Drive)

4) सी० पी० यू० (CPU)

5) पावर सप्लाई (Power Supply)

6) समानांतर पोर्ट

7) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy Disk Drive)

8) रैम (RAM)

9) विडियो कार्ड (Video Card)

10) मदर बोर्ड (Mother Board)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *