प्रोजेक्ट डिस्क्रिप्शन्स (Project Discriptions)
इस सेक्शन में प्रोजेक्ट वर्क्स के कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जिन्हें प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के अंतर्गत ग्रुप्स में लिया जाता है। यद्यपि, एक ग्रुप, गाइड टीचर के कन्सल्टेशन से किसी अन्य प्रोजेक्ट का चयन कर सकता है।
1. प्रोजेक्ट : आनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म (Project Online Shopping Platform)
डिस्क्रिप्शन मुरूगन ने एक आनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म APPAREL EASY लॉन्च करने की योजना बनाई हैं। वह दो व्यापक क्षेणियों (ब्रॉड कैटेगरीज) के व्यापारों की योजना बना रहा है- पुरुष, महिला। दोनों कैटेगरीज श्रेणियों के अंतर्गत कपड़े तथा फूटवियर्स होंगे तथा एसेसरीज सब-कैटेगरी के अंतर्गत होगी। इसके अलावा अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर वह दो मेगा इवेन्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है- फैस्टिवल सेल (दीवाली से लेकर क्रिसमस के एक महीने पहले) तथा एंड आफ सीजन सेल (फरवरी तथा अगस्त) मुरुगन मेगा इवेन्ट्स पर विशेष ध्यान देने के साथ अपने मंथली रेवन्यू जनरेशन सेल्स तथा कैटेगरी वाइज सेल का रिकॉर्ड भी रखना चाहते हैं। मैन्युफेक्चर्स द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट्स, पेमेन्ट साइट्स याAPPAREL EASY पोर्टल द्वारा प्रमोशनल कैम्पेन के रूप में दिए जाने वाले किसी डिस्काउंट पर भी एक रिकार्ड रखा जाना चाहिए।
स्पेसिफिकेशन पुरुषों तथा महिलाओं के परिधानों (अपैरल्स) की डिटेल्स डेटा फाइल में अपैरल कोड, नाम, कैटेगरी, साइज, प्राइज, कस्टमर का नाम, पैमेन्ट मोड, डिस्काउंट कोड आदि के रूप में फिल्ड के साथ स्टोर किया जाना चाहिए।
यदि कैटेगरी मेन (पुरुष) है, तो अपैरल्स मेन के ट्राउजर्स, शर्ट, जीन्स, टी-शर्ट हो सकते हैं। यदि कैटेगरी विमन (महिला) है, तो अपरैल्स स्कर्ट, टॉप, जीन्स, कुर्ता आदि हो सकते हैं।
यदि पेमेन्ट मोड क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो क्रेडिट कार्ड नम्बर, नाम CVV और वैलिडिटी एंटर की जाना चाहिए। यदि पैमेन्ट मोड कैश आन डिलिवरी (COD) है, तो कोई डिटेल नहीं पुछी जाना चाहिए।
सेल के लिए रेन्डमली मर्चेन्डाइस सिलेक्ट होता है। सिलेक्ट किए गए मर्चेन्डाइज, टोटल मर्चेन्डाइज के 70 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।
डिस्काउंट कोड या तो FEST (फेस्टिवल के लिए) या EOS (एंड आफ सीजन के लिए) हो सकता है। FEST के लिए डिस्काउंट 10 प्रतिशत तथा EOS के लिए 15 प्रतिशत होगा।
आपको मुरुगन की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डेटा स्ट्रक्चर को विजुअलाइज करने की आवश्यकता है, और फिर पायथन पांडा का उपयोग इम्प्लिमेन्ट करें। इसके बाद, आपको मर्चेन्डाइज की डिटेल्स को आनलाइन सेल करने के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन करने की आवश्यकता है। वहीं ई-कॉमर्स साइट पर आने वाले कस्टमर्स की संख्या के भी रिकॉर्ड्स रखने होते हैं। मुरुगन को फ्युचर मार्केटिंग और प्रमोशन स्ट्रेटेजीस के लिए डिसिजन लेने में सहायता करने के लिए कलेक्ट किए गए डेटा को उचित रूप से प्लॉट किया जाना चाहिए।
Leave a Reply