Repeater kya hai?

रिपिटर

रिपिटर की ऑपरेटिंग फिजिकल लेयर पर की जा सकती है। इस डिवाइस का मुख्य कार्य सिंग्नल के कमजोर या डेमेज होने से पहले समान नेटवर्क पर सिग्नल को रिप्रोड्यूस करना है।

इन डिवाइसेस के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बात यह है कि वे सिंग्नल को मजबूत नहीं करते हैं। जब भी सिंग्नल कमजोर होता है, तो वे वास्तविक ताकत पर इसे रिप्रोड्यूस करते हैं। रिपिटर एक दो-पोर्ट डिवाइस है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *