Slides में Text का संपादन किस प्रकार किया जाता है? इसके विभिन्न कार्य

Slides में Text
Slides में Text

Slides में टैक्स्ट को संपादित करना- आप स्लाइड में आवश्यकतानुसार टैक्स्ट जोड़ सकते हैं, मिटा सकते हैं, बदल सकते हैं, या किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं।

Slides में Text संपादित करने के लिये यह करें 

  • उस स्लाइड का चयन करें जिसके टैक्स्ट को संपादित करना है। 
  • टैक्स्ट के स्थान पर क्लिक करें और इच्छित संपादन करें। 

(A) टैक्स्ट कॉपी करना-

टैक्स्ट को कॉपी करने के लिये.

  • उस स्लाइड का चयन करें और टैक्स्ट को चुनें जिसके कॉपी करना है। •
  • Edit मैन्यू से कॉपी का चयन करें या स्टैन्डर्ड टूलबार से कॉपी पर क्लिक करें या की-बोर्ड से Ctrl+C दबायें।
  • उस स्लाइड का चयन करें जहाँ कॉपी करना है एवं वांछित स्थान पर क्लिक करें।
  • Edit मैन्यू से पैस्ट का चयन करें या स्टैन्डर्ड टूलबार से पैस्ट क्लिक करें या की बोर्ड से Ctrl+V दबायें। 

(B) टैकस्ट को मूव करना-

टैक्स्ट को मूव करने के लिये.

  • स्लाइड का चयन करें और टैक्स्ट को चुने जिसको मूव करना है।
  • स्लाइड का चयन करें और टैक्स्ट को चुनें जिसको मूव करना है.’
  • Edit मैन्यू से कट चुनें या स्टैन्डर्ड टूलबा से कट पर क्लिक करें या की बोर्ड की सहायता से Ctrl+X दबायें।
  • उस स्लाइड का चुनाव करें एवं प्लेसहोल्डर के अंदर क्लिक करें।
  • Edit मैन्यू से पैस्ट चुनें या स्टैन्डर्ड टूलबार से पैस्ट को क्लिक करें या की बोर्ड से Ctrl+V दबायें। 

(C) टैक्स्ट को मिटाना-

टैक्स्ट को मिटाने के लिये.

  • स्लाइड का चयन करें फिर टैक्स्ट चुनें।
  • DEL की दबायें। 

(D) टैक्स्ट का फॉन्ट एवं आकार बदलना-

टैक्स्ट का फॉन्ट बदलने के लिये •

  • स्लाइड तथा टैक्स्ट का चुनाव करें। •
  • Format मैन्यू से Font को क्लिक करें। स्क्रीन पर चित्र की भाँति बॉक्स प्रदर्शित होगा।
  • टैक्स्ट का फॉन्ट बदलने के लिये Font के टैक्स्ट बॉक्स में फॉन्ट का नाम टाइप करें। अथवा सूची से इच्छित फॉन्ट का चयन करें।
  • टैक्स्ट का आकार बदलने के लिये साइज के बॉक्स में आकार टाइप करें या फिर इसके लिस्ट बॉक्स में से चयन करें।
  • टैक्स्ट का आकार बदलने के लिये Size के बॉक्स में आकार टाइप करें या इपा सिके लिस्ट बॉक्स में से चयन करें।

Font style के चार विकल्प रेग्यूलर

  • रेग्यूलर– यह टैक्स्ट को उसका सामान्य रूप प्रदान करता है।
  • बोल्ड– यह टैक्स्ट को गहरा रूप देता है।
  • इटैलिक– यह टैक्स्ट को तिरछा रूप देता है।
  • बोल्ड इटैलिक– यह टैक्स्ट को गहरा और तिरछा बनाता है।

टैक्स्ट को विशेष प्रभाव देने के लिये Effects

  • Underline : टैक्स्ट को रेखांकित करता है।
  • Shadow : टैक्स्ट को एक छाया देता है।
  • Emboss : टैक्स्ट को उत्कीर्ण रूप देता है।
  • Superscript : टैक्स्ट को घातिय रूप देता है जैसे a।
  • Subscript : टैक्स्ट को नीचे करता है जैसे 02।

टैक्स्ट को रंगीन बनाने के लिये

  • फॉन्ट डायलॉग बॉक्स से कलर के ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स को क्लिक करें।
  • इच्छित रंग का चुनाव करें।

की-बोर्ड के माध्यम से टैक्स्ट फॉरमेटिंग के कुछ शार्टकट्स सारणी में दिये जा रहे हैं। इनका प्रयोग कर की-बोर्ड की मदद से भी टैक्स्ट फॉरमेटिंग का काम आसानी से कर सकते हैं।

FormatingShortcuts
BoldCtrl + B
ItalicCtrl + I
UnderlineCtrl + U
SuperscriptCtrl + Shift ++
SubscriptCtrl + =
Copy FormatingCtrl + C
Paste FormattingCtrl + Shift + V
Remove FormattingCtrl + Spacebar
Change FontCtrl + Shift + F
Change Font SizeCtrl + Shift + P
Increase Font SizeCtrl + Shift + >
Decrease Font SizeCtrl + Shift + <

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *