SQL सन् 1974 में अस्तित्व में आया। SQL रिलेशनल डेटाबेस को मैन्टेन करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली लैंग्वेजेस में से एक है। सन् 1986 में SQL अमेरिकन नेशनल स्टैंर्डड्स इन्स्टिट्यूट (ANSI) का स्टैंडर्ड बनी और इसके बाद सन् 1987 में इन्टरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) का स्टैंडर्ड बनी।
Leave a Reply