Telnet kya hai? (Concept of Telnet)

टेलनेट (Telnet)

टेलनेट का पूरा नाम है टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क (Telecommunication Network) । यह एक संचार प्रोटोकॉल है, जिसका प्रयोग दूरस्थ (remote) होस्ट को निर्देश जारी करने के लिए किया जाता है। यह विण्डोज़ 95, विण्डोज़ 98, विण्डोज़ 2000 तथा विण्डोज़ NT में निर्मित होता है। इसकी इन्टरनेट रिमोट लॉग इन सेवा के रूप में भी चर्चा होती है। जब आप Telnet की मदद से अपने कम्प्यूटर को दूरस्थ कम्प्यूटर से जोड़ते हैं, तो यह आपको ऐसा अनुभव कराता है, जैसे आप अपने लोकल कम्प्यूटर पर ही काम कर रहे हो।

टेलनेट की अवधारणा (Concept of Telnet)

रिमोट लॉग इन के लिए इन्टरनेट मानक टेलनेट नाम के एक प्रोटोकॉल में पाया जाता है। इसके विनिर्देश (specification) TCP/ IP दस्तावेज़ीकरण (documentation) का भाग होते हैं। टेलनेट प्रोटोकॉल इस बात का सटीक विवरण देता है कि कैसे एक दूरस्थ लॉग-इन क्लाइन्ट तथा दूरस्थ लॉग-इन सर्वर आपस में संवाद स्थापित करते हैं।

उदाहरण के लिए, यह मानक इस बात का विवरण देता है कि क्लाइन्ट किस तरह सर्वर से संबंध स्थापित करता है, कैसे क्लाइन्ट सर्वर को संप्रेषण के लिए keystrokes को कूट (encode) करता है तथा कैसे सर्वर क्लाइन्ट को संप्रेषण के लिए output encode करता है ।

चूँकि, दोनों टेलनेट क्लाइन्ट तथा सर्वर प्रोग्राम एक ही विनिर्देशन का पालन करते हैं, वे संवाद विवरण (communication detail) पर सहमत हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, यद्यपि अधिकांश कम्प्यूटर की-बोर्ड की एक कुंजी की व्याख्या चल रहे

प्रोग्राम को बंद (abort) कर देने के आग्रह के रूप में करते हैं, सभी कम्प्यूटर प्रणालियाँ एक ही कुंजी का उपयोग नहीं करती। कुछ कम्प्यूटर ATTN लेबल वाली एक कुंजी इस्तेमाल करती हैं, जबकि कुछ अन्य DEL लेबल वाली कुँजी का टेलनेट बिट्स (bits) की उस कड़ी (sequence) के बारे में बताता है, जिसका प्रयोग एक प्रयोक्ता abort कुंजी को दर्शाने करने के लिए करता है। जब एक प्रयोक्ता लोकल की-बोर्ड पर abort कुंजी को दबाता है, तो टेलनेट क्लाइन्ट प्रोग्राम कुँजी को विशेष कड़ी (sequence) के रूप में अनुदित कर देता है।

इस प्रकार टेलनेट प्रयोक्ता को दूरस्थ प्रोग्राम को abort करने के लिए उसी कुंजी को दबाने की अनुमति दे देता है, जिसका प्रयोग वह स्थानीय प्रोग्राम को abort करने के लिए करते हैं, यहाँ तक कि तब भी जब स्थानीय और दूरस्थ कम्प्यूटरों को सामान्यतः अलग-अलग कीज (keys) की आवश्यकता पड़ती है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *