Typing Input Devices Kya Hai?

टाइपिंग इनपुट डिवाइसेज़ कम्प्यूटर की वे इनपुट डिवाइसेज़ हैं जिनका प्रयोग डाटा को टाइप करके इनपुट करने के लिये किया जाता है। की-बोर्ड तथा टर्मिनल इसी तरह की डिवाइसेज़ हैं यद्यपि टर्मिनल थोड़ा असामान्य है।

की-बोर्ड (Keyboard)

की-बोर्ड कम्प्यूटर का एक अभिन्न अंग तथा प्राथमिक इनपुट उपकरण है। आइए इस सेक्शन में हम यह जानते हैं कि की-बोर्ड क्या है ?

की बोर्ड कम्प्यूटर का एक पेरिफेरल (peripheral) है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता है की बोर्ड को टेक्सट तथा कैरेक्टर इनपुट के लिए डिज़ायन (desgin) किया गया है।

साथ ही यह कम्प्यूटर के ऑपरेशन्स को कंट्रोल (नियंत्रित) भी करता है। भौतिक रूप से, कम्प्यूटर का की-बोर्ड आयताकार या लगभग आयताकार बटनों या कीज़ (keys) को एक व्यवस्था होती है।

की बोर्ड में सामान्यतः कीज़ (keys) आंकत होती है अथवा छपी हुई होती है। अधिकतर स्थितियों में, किसी कीज़ (key) को दबाने पर की बोर्ड एक लिखित चिह्न (written symbol) भेजता है।

किन्तु कुछ संकेतों (symbol) को बनाने के लिए कई कोन को साथ साथ या एक क्रम में दबाने या पकड़े रहने की आवश्यकता पड़ती है।

अन्य कीज़ (key) कोई संकेत नहीं बनाती बल्कि कम्यूटर अथवा की बाद के ऑपरेशन्स को प्रभावित करती हैं। की-बोर्ड की लगभग आधी कीज़ (keys) अक्षर, संख्या या चिह्न (characters) बनाती है।

अन्य कुन्जी (key) की दबाने पर क्रियाएँ (actions) होती है तथा कुछ क्रियाओं actions) को सम्पन्न करने के लिए एक से अधिक कुजियों को एक साथ दबाया जाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *