Video Standard Or Display Modes Kya Hai?

आप दस पंद्रह साल पहले के मॉनीटर पर नज़र डालेंगे तो आपको आजके मॉनीटर तथा पहले के मॉनीटर में बहुत अंतर दिखेगा।

इस खण्ड में हम यही जानते हैं कि अब तक के प्रचलित विडियो स्टैण्डर्ड कौन-कौन से हैं?

(What are the video standards so far?)

विडियो स्टैण्डर्ड से तात्पर्य मॉनिटर में लगायी जाने वाली तकनीक से है। पर्सनल कम्प्यूटर की वीडियो तकनीक में दिन प्रतिदिन सुधार आता जा रहा है। अब तक परिचित हुए स्टैण्डर्डस में वीडियो स्टैण्डर्ड के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं|

कलर ग्राफिक्स अडैप्टर (Colour Graphics Adapter)

कलर ग्राफिक्स अडैप्टर को संक्षेप में सी.जी.ए. (CGA) कहते हैं। इसका निर्माण 1981 में इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machine) नामक कम्पनी ने किया था।

यह डिस्प्ले सिस्टम चार रंगों को प्रदर्शित करने की क्षमता रखता था तथा इसको प्रदर्शन क्षमता (displaying efficiency) 320 पिक्सल क्षैतिज (horizontally) तथा 200 पिक्सल उदग्र (vertically) थी।

यह डिस्प्ले सिस्टम विण्डोज के साथ ारण खेलों के लिये प्रयोग में आता था। यह सिस्टम डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing ) तथा अन्य ग्राफिक्स इमेज के लिये उपयुक्त नहीं था।

एन्हन्ड ग्राफिक्स अडेप्टर (Enhanced Graphics Adapter)

इसका निर्माण भी इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machine ) ने सन् 1984 में किया था। यह डिस्प्ले सिस्टम 16 अलग-अलग रंगों को प्रदर्शित करता था।

इसको प्रदर्शन क्षमता सी.जी.ए. (CGA) की अपेक्षा अधिक बेहतर यानि 640 पिक्सेल क्षतिज तथा 350 पिक्सेल उदग्र थी।

यह डिस्प्ले सिस्टम टेक्स्ट को CGA की अपेक्षा अधिक आसानी से पढ़ सकता था। इसके बावजूद ई.जी.ए. (EGA) अधिक क्षमता वाली ग्राफिक्स तथा डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing) के लिये उपयुक्त नहीं था।

विडियो ग्राफिक्स ऐरे (Video Graphics Array)

बी. जी. ए. ( VGA ) डिस्प्ले सिस्टम का निर्माण आई. वी. एम. कम्पनी ने सन 1987 में किया था। आजकल बहुत सारे वी.जी.ए. (VGA) मानीटर प्रयोग में लाये जा रहे हैं।

वी. जी. ए. मॉनीटर का रिजोलूशन इसमें प्रयोग होने वाले रंगों पर निर्भर करता है। आप 16 रंग 640×480 पिक्सेल पर या 256 रंग 320 x 200 पिक्सेल पर चुन (opt) सकते हैं। सारे आई.बी.एम. कम्प्यूटर बी.जी.ए. डिस्प्ले सिस्टम पर कार्य करते हैं।

एक्स्टेण्डेड ग्राफिक्स ऐरे (Extended Graphics Array)

इक्स्टेण्डेड ग्राफ़िक्स ऐरे (Extended Graphics Array) डिस्प्ले सिस्टम का निर्माण इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machine ) ने सन् 1990 में किया था।

यह डिस्प्ले सिस्टम वी, जी. ए. का उत्तरवर्ती (successor ) था जो 4814 / A डिस्प्ले था। इसका अगला संस्करण (next version) XGA-216 लाख रंगों में 800×600 पिक्सेल का रिजोलुशन तथा 65536 मिलियन रंगों में 1024 x 768 पिक्सेल का रिजोलूशन प्रदर्शित करता था।

सुपर विडियो ग्राफिक्स ऐरे (Super Video Graphics Array)

आजकल सारे कम्प्यूटर SVGA ग्राफिक्स डिस्प्ले सिस्टम के रूप में बिक रहे हैं। वास्तव में एस.वी.जी.ए. का अर्थ वी.जी.ए. से अलग है

परन्तु यह एक अकेला (Single) स्टैण्डर्ड (Standard) नहीं है। नये युग में वीडियो इलेक्ट्रानिक्स स्टैण्डर्डस एसोसिएशन (Video Electronic Standard Association) द्वारा एक स्टैण्डर्ड प्रोग्रामिंग इन्टरफेस को प्रस्तावित किया गया है,

जोकि पर्सनल कम्प्यूटरों में एस.वी.जी.ए. डिस्प्ले सिस्टम को लागू (enables) करता है। इसको VESA BIOS Extension कहते हैं।

एस.वी.जी.ए. डिस्प्ले सिस्टम 16,000,000 तक के रंगों का प्रदर्शन करता है। छोटे आकार के एस. वी.जी.ए. मॉनीटर 800 पिक्सल क्षैतिज तथा 600 पिक्सल उदग्र प्रदर्शित करते हैं

तथा बड़े आकार के एस. वी. जी. ए. मॉनीटर 1280 x 1024 या 1600 × 1200 पिक्सेल रिजोलुशन प्रदर्शित करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *