VR पैनल्स (Control Panels)
वीआर सिस्टम में बहुधा कन्ट्रोल पैनल की जरूरत होती है जो यूजर को उपलब्ध होना चाहिये।
world database में इन पैनल पर सूचना हो सकती है और इसकी जानकारी हो सकती है कि वे एप्लीकेशन में कैसे integrated हैं।
इन पैनलों को बनाने के बहुत से तरीके हैं। 2D मेन्यू हो सकते हैं जो एक WOW डिस्प्ले को surround करते हैं या इमेज पर overlaid करते हैं।
एक दूसरा विकल्प यह है कि कन्ट्रोल डिवाइस को वर्चुअल वर्ल्ड में रखें। उसके बाद सिमुलेशन सिस्टम को यूजर के इन डिवाइसों के साथ हुए इंटरैक्शन को नोट करना चाहिये जिससे वर्ल्ड पर नियंत्रण उपलब्ध कराया जा रहा हो।
यूजर कन्ट्रोल का प्राथमिक क्षेत्र है- व्यूप्वाइंट (viewpoint) (अर्थात् वर्चुअल वर्ल्ड के भीतर घूमना) का नियंत्रण। कुछ सिस्टम हिलाने-डुलाने के लिये ज्वायस्टिक या इसी तरह की अन्य डिवाइस इस्तेमाल करते हैं।
अन्य ग्लोव (glove) से इंगित चेष्टा (gesture), जैसे pointing का एक motion command को दर्शाने के लिये इस्तेमाल करते हैं।
Leave a Reply