Web Browser ke Components kya hai Web Browser ke Prakar

वेब ब्राउजर के कम्पोनेन्ट्स web browser components

1. युजर इन्टरफेस- यूजर इन्टरफेस एक ऐसा क्षेत्र जहाँ यूजर कई ऑप्शन्स जैसे- एड्रेस बार, बैंक तथा फॉरवर्ड बटन, मेन्यू, बुकमार्किंग और कई अन्य ऑप्शन्स का उपयोग कर सकता है।

2. ब्राउजर इंजन- यह VI (यूजर इन्टरफेस) तथा टेंडरिंग इंजन को एक पुल के रूप में जोड़ना है। यह कई यूजर इन्टरफेस के इनपुट मेनिप्युलेट करता है। के आधार पर रेंडरिंग इंजन से क्वैरी तथा

3. रेंडरिंग इंजन- यह ब्राउजर स्क्रिन पर रिक्वेस्टेड कन्टेन्ट को प्रदर्शित करने के लिये रिस्पॉन्सिबल होता है। यह HTML, XML तथा इमेजेस को ट्रांसलेट करता है, जिन्हें CSS का उपयोग करने फॉर्मेट किया जाता है। यह कन्टेन्ट के लेआउट को जनरेट करता है। हालांकि, यह विभिन्न प्रकार के प्लगइन्स या एक्सटेन्शन्स का उपयोग करके अन्य प्रकार के कन्टेन्ट को भी प्रदर्शित कर सकता है। जैसे कि-

इन्टरनेट एक्सप्लोरर ट्रिडेंट का उपयोग करता है।

क्रोम तथा ओपेरा ब्लिक का उपयोग करते हैं।

.क्रोम (आईफोन) तथा सफारी वेबकिट का उपयोग करते हैं।

फायरफॉक्स तथा अन्य मोजिला ब्राउजर्स गेक्को (Gecko) का उपयोग करते हैं।

4. नेटवर्किंग- यह HTTP या FTP जैसे इन्टरनेट प्रोटोकॉल्स का उपयोग करके URL को रिड्राइव करती है। यह इन्टरनेट कम्युनिकेशन तथा सिक्योरिटी के सभी पहलुओं को मेन्टेन करने के लिये रिस्पॉन्सिबल है। इसके साथ ही, इसका उपयोग नेटवर्क ट्रैफिक को कम करने के लिये एक रिड्राइव्ड डॉक्यूमेन्ट को सैशे के रूप में किया जाता है।

5. जावास्क्रिट इन्टरप्रिंटर जैसा कि नाम से स्पष्ट है, जावास्क्रिप्ट इन्टरप्रिंटर, जावास्क्रिप्ट कोड को ट्रांसलेट तथा एक्जिक्युट करता है, जो एक वेबसाइट में सम्मिलित है। ट्रांसलेटेड रिजल्ट्स, डिवाइस स्क्रीन पर रिजल्ट्स प्रदर्शित करने के लिये टेंडरिंग इंजन भेजे जाते हैं।

6. UI बैक एंड – इसका उपयोग बेसिक कॉम्बो बॉक्स तथा विंडोज (विजेट्स) बनाने के लिये किया जाता है। यह एक जनरल इन्टरफेस स्पेसिफाइ करता है, जो प्लेटफॉर्म-स्पेसिफिक नहीं है।

7. डेटा स्टोरेज- डेटा स्टोरेज एक परसिस्टेन्स लेयर है, जिसका उपयोग ब्राजर द्वारा कुकीज की तरह लोकल तरह से सभी प्रकार की इन्फॉर्मेशन को स्टोर करने के लिये किया जाता है। ब्राउजर अलग-अलग स्टोरेज मैकेनिज्म जैसे कि इन्टेक्स्ट DB, वेब SQL, लोकल स्टोरेज तथा पाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है। यह आपके डेटाबेस है, जहाँ ब्राउजर इंस्टॉल है। यह कैशे, बुकमार्क, कुकीज तथा प्रिफरेन्सेस जैसे डेटा को हैंडल करता है।

वेब ब्राउजर के प्रकार (web browser)

1. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर- इन्टरनेट एक्सप्लोरर (IE) सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है। यह विश्व में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ब्राउजर है। यह विडोज 95 लॉन्च के साथ वर्ष 1995 में इन्ट्रोडयूज किया गया था और इसने वर्ष 1998 में नेटस्केप रिटी हासिल की।

2. गूगल क्रोम यह वेब ब्राउजर गूगल द्वारा डेवलप किया गया है और इसका बीटा वर्जन पहली बार 2 सितम्बर 2008 को माइक्रोसोफ्ट विडोज के लिये रीलिज किया गया था। आज क्रोम को 50% शेयर के साथ सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर्स में से एक माना जाता है।

3. मोजिला फायरफॉक्स फायरफॉक्स, मोजिला द्वारा ड्राइव किया गया एक ब्राउजर है। यह वर्ष 2004 में रीलिज किया गया था और इन्टरनेट पर दूसरा सबसे पॉप्युलर ब्राउजर बन गया है।

4. सफारी सफारी, एप्पल इन्कॉर्पोरेशन द्वारा डेवलप किया गया एक वेब ब्राउजर है और मैक OX X में सम्मिलित है। इसे पहली बार वर्ष 2003 में पब्लिक बीटा के रूप में रीलिज किया गया था। सफारी में XMTML, CSS2 आदि जैसी लेटेस्ट. टेक्नोलॉजीस के लिये बेहतर सपोर्ट है।

5. ओपेरा ओपेरा अधिकांश अन्य ब्राउजर्स की तुलना में छोटा तथा तेज़ है, फिर भी यह फुल-फिचर्ड है। कीबोर्ड, इन्टरफेस, मल्टिपल, विंडोज, जूम, फंक्शन्स आदि के साथ तेज, यूजर फ्रेंडली है। जावा तथा नॉन, जावा इनेबल्ड वर्शन्स उपलब्ध है। इन्टरनेट पर न्यूकमर्स, स्कूल के बच्चों, विकलांगों तथा CD-रोम तथा कियोस्क के लिये फ्रंट एंड यूजर के ऊपर में आदर्श है।

6. कॉन्कुरर (Konqueror) कॉन्कुरर HTML 4.01 कम्प्लाएंस के साथ एक ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है, जो जावा एस्टेट्स, जावास्क्रिट, CSS 1. CSS 2.1, साथ ही नेटस्केप प्लगइन्स की सपोर्ट करता है। यह फाइल मैनेजर के रूप में कार्य करता है और साथ ही लोकल UNIX फाइल सिस्टम पर बेसिक फाइल मैनेजमेन्ट को सपोर्ट करता है, जिसमें सिपल कट/कॉपी तथा पेस्ट ऑपरेशन्स से लेकर एडवांस्ड रिमोट तथा लोकल नेटवर्क फाइल ब्राउजिंग सम्मिलित है।

7. लिंक्स (Lynx) लिंक्स यूनिक्स, VMS तथा अन्य प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिये फुली फिचर्ड वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर है, जो कर्सर एड्रेसेबल, कैरेक्टर सेल टर्मिनल या एम्यूलेटर्स रन करता है

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *