वेब ब्राउजर के विभिन्न प्रकार (web browser)
1. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर- इन्टरनेट एक्सप्लोरर (IE) सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है। यह विश्व में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ब्राउज़र है। यह विडोज 95 लॉन्च के साथ वर्ष 1995 में इन्ट्रोड्यूज किया गया था और इसने वर्ष 1998 में नेटस्केप पॉप्यूलरिटी हासिल की।
2. गूगल क्रोम यह वेब ब्राउजर गूगल द्वारा डेवलप किया गया है और इसका बीटा वर्जन पहली बार 2 सितम्बर 2008 को माइक्रोसोफ्ट विडोज के लिये रीलिज किया गया था। आज क्रोम को 50% शेयर के साथ सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर्स में से एक माना जाता है।
3. मोजिला फायरफॉक्स फायरफॉक्स, मोजिला द्वारा ड्राइव किया गया एक ब्राउजर है। यह वर्ष 2004 में रीलिज किया गया था और इन्टरनेट पर दूसरा सबसे पॉप्युलर ब्राउजर बन गया है।
4. सफारी सफारी, एप्पल इन्कॉर्पोरेशन द्वारा डेवलप किया गया एक वेब ब्राउजर है और मैक OX () में सम्मिलित है। इसे पहली बार वर्ष 2003 में पब्लिक बीटा के रूप में रीलिज किया गया था। सफारी में XMTML, CSS2 आदि जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजीस के लिये बेहतर सपोर्ट है।
5. ओपेरा ओपेरा अधिकांश अन्य ब्राउजर्स की तुलना में छोटा तथा तेज है, फिर भी यह फुल-फिचर्ड है। कीबोर्ड, इन्टरफेस, मल्टिपल, विंडोज, जूम, फंक्शन्स आदि के साथ तेज, यूजर फ्रेंडली है। जावा तथा नॉन, जावा इनेबल्ड वर्शन्स उपलब्ध है। इन्टरनेट पर न्यूकमर्स, स्कूल के बच्चों, विकलांगों तथा CD-रोम तथा कियोस्क के लिये फ्रंट-एंड यूजर के ऊपर में आदर्श है।
6. कॉन्कुटर (Konqueror) कॉन्कटर HTML 4.01 कम्प्लाएंस के साथ एक ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है, जो जावा एस्टेट्स, जावास्क्रिट, CSS 1, CSS 2.1, साथ ही नेटस्केप प्लगइन्स की सपोर्ट करता है। यह फाइल मैनेजर के रूप में कार्य करता है और साथ ह लोकल UNIX फाइल सिस्टम पर बेसिक फाल मैनेजमेन्ट को सपोर्ट करता है, जिसमें सिंपल कर कॉपी तथा पेस्ट ऑपरेशन्स से लेकर एडवांस्ड रिमोट तथा लोकल नेटवर्क फाइल ब्राउजिंग सम्मिलित है।
7. लिंक्स (Lynx) लिंक्स यूनिक्स, VMS तथा अन्य प्लेटफॉर्म पर युजर्स केलिये फुली-फिचर्ड वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर है, जो कर्सर एड्रेसेबल, कैरेक्टर-सेल टर्मिनल या एम्यूलेटर्स रन करता है।
Leave a Reply