Web Casting kya hai?

वेब कास्टिंग (Web Casting)

शब्द वेब कॉस्टिंग वस्तुत: वेब (web) और ब्रॉडकॉस्टिंग (Broadcasting) का मिश्रण (blend) है। इसका उपयोग सबसे पहले 1997 में सामने आया था।

वेब कॉस्टिंग जिसे नेटकास्टिंग भी कहा जाता है, का अर्थ वर्ल्ड वाइड वेब के ज़रिये सूचना या जानकारी प्रसारित करना है। इसका अर्थ इन्टरनेट पर लाइव ऑडियो या विडियो भेजना है।

वेबकॉस्टिंग का उपयोग वाणिज्यिक विभागों में भी विस्तृत रूप से निवेशक संबंध (investor relations) प्रस्तुतीकरण (जैसे- आम वार्षिक सभाएँ) में, ई-लर्निंग (सेमिनार प्रसारित करने के लिए) में और संबंधित संचार गतिविधियों में किया जाता है।

यद्यपि वेबकॉस्टिंग, बहुत अधिक वेब कॉन्फ्रेन्सिंग (Web conferencing) के विचारों के साथ ताल-मेल नहीं रख पाता, जिसे अनेक से अनेक (many to many) के बीच अन्योन्यक्रिया (Interaction) के लिए बनाया गया है।

सस्ते या सुलभ तकनीक का प्रयोग कर वेबकॉस्ट करने की क्षमता ने स्वतंत्र मीडिया को फूलने-फलने में योगदान किया है।

बहुत से ऐसे प्रसिद्ध स्वतंत्र शो (shows) हैं जो नियमित रूप से ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट किये जाते हैं। अक्सर घर पर औसत नागरिकों के द्वारा बनाये जाने के कारण उनमें बहुत सी रूचिकारक मुद्दे शामिल होते हैं

(नीरस मुद्दों से लेकर अप्रत्याशित और विचित्र मुद्दों तक)। कम्प्यूटर, तकनीक और खबरों से जुड़े वेबकास्ट आमतौर पर लोकप्रिय होते हैं और बहुत से नये कार्यक्रम नियमित रूप से शामिल किये जाते हैं।

लगभग सारे मुख्य ब्रॉडकास्टर अपने आउटपुट का वेबकास्ट रखते हैं। इसमें बी. बी. सी. (BBC) से सी. एन. एन (CNN) और अल जजीरा (Al Jazeera) से लेकर यू. एन. टी. वी. (UNTV) वेबकास्ट और रेडियो चाइना, वेटिकन रेडियो, संयुक्त राष्ट्र रेडियो और वर्ल्ड सर्विस तक शामिल हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *