इस खण्ड में हम यह जानते हैं कि प्रोसेसर स्पीड क्या है ? (What is processor speed?) प्रोसेसर स्पीड (Processor (Speed) या प्रोसेसर गति से तात्पर्य प्रोसेसर द्वारा सूचनाओं को एक्जिक्यूट करने की गति से होता है।
प्रोसेसर की गति मेगा हर्ट्ज (Megahertz) में मापी जाती है। किसी प्रोसेसर की गति प्रोसेसर के द्वारा प्रयोग की जा रही डाटा बस (Data Bus) पर निर्भर करती है।
डाटा बस (Data Bus) प्रोसेसर में डाटा के आवागमन के लिए प्रयोग की जाती है। ये डाटा बस 8 बिट्स 16 बिट्स 32 बिट्स, 64 बिट्स 128 बिट्स को होती है। 8 बिट्स से तात्पर्य एक समय में 8 बिट्स डाटा ट्रांसफर होने से है।
इसी प्रकार 128 बिट्स डाटा बस (Bits Data Bus ) से तात्पर्य एक समय में 128 बिट्स डाटा ट्रांसफर होने से है। डाटा बस (Data Bus) का साइज जितना अधिक होगा, प्रोसेसर की गति उतनी ही अधिक होगी।