वेब होस्टिंग web hosting
होस्टिंग वेब पेजेस के स्टोरेज के लिए ऑनलाइन स्पेस प्रदान करने की एक सर्विस है। यह वेब पेजेस वर्ल्ड वाइड वेब के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। वेबसाइट होस्टिंग को ऑफर करने वाली कम्पनीज को वेब होस्टिंग के रूप में जाना जाता है।
जिस सर्वर पर वेबसाइट होस्ट की जाती है, वह 24 x 7 स्विच की जाती है। ये सर्वर्स वेब होस्टिंग कम्पनीज द्वारा रन किए जाते हैं। प्रत्येक सर्वर का अपना IP एड्रेस होता है। चूँकि IP एड्रेस को याद रखना मुश्किल होता है, इसलिए वेबमास्टर अपना डोमेन नेम उस सर्वर के IP एड्रेस पर है, जिस पर उनकी वेबसाइट स्टोर्ड है।
वेबसाइट को अपने लोकल कम्प्यूटर पर होस्ट करना संभव नहीं है, ऐसा करने के लिए आपके अपने कम्प्यूटर को दिन में 24 घंटों के लिए चालू रखना होगा। यह व्यावहारिक तथा सस्ता भी नहीं होता है। इस कारण, वेब होस्टिंग कम्पनिज अस्तित्व में आई।
Leave a Reply