वेब सर्वर (web server)
वेब सर्वर एक कम्प्यूटर है, जो वेबसाइट्स को रन करता है। यह एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जो तब डिस्ट्रिब्यूट किये जाते हैं, जब उनकी आवश्यकता होती है। वेब सर्वर का मुख्य उद्देश्य युजर्स के लिये वेब पेजेस को स्टोर, प्रोसेस तथा डिलिवर करना है। यह इंटर कम्युनिकेशन हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) का उपयोग करके किया जाता है।
ये वेब पेजेस अधिकतर स्टेटिक कंटेंट होते हैं, जिनमें HTML डाक्यूमेंट, इमेज, स्टाइल, शीट, टेक्स्ट आदि सम्मिलित होते हैं। HTTP के अलावा, एन्ड वेब सर्वर ईमेल करने के लिये SMTP (सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल तथा फाइल ट्रांसफर और स्टोर करने के लिये FTP (फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है।
वेब सर्वर का मुख्य कार्य वेबसाइट के कंटेंट को प्रदर्शित करना है। यदि किसी वेब सर्वर को पब्लिक के सामने नहीं लाया जाता है और इन्टरनली उपयोग किया जाता है, तो इसे इन्ट्रानेट सर्वर कहा जाता है। जब कोई वेब ब्राउजर (जैसे क्रोम या फायरफॉक्स) एड्रेस बार जैसे www.economictimes.com) पर URL या वेब एड्रेस को जोड़कर किसी वेबसाइट के लिये रिक्वेस्ट करता है, तो ब्राउजर उस एड्रेस के लिये करस्पॉन्डिंग वेब पेज को व्यू करने हेतु इन्टरनेट पर रिक्वेस्ट करता है। एक डोमेन नेम सर्वर (DNS) इस URL को IP एड्रेस में कन्वर्ट करता है (उदाहरण के लिये, 192.168.216.345) जो बदले में वेब सर्वर को पाइंट करता है।
वेब सर्वर पर यूजर के ब्राउजर पर कन्टेन्ट वेबसाइट को प्रेजेन्ट करने की रिक्वेस्ट की जाती है। इन्टरनेट पर सभी वेबसाइट्स में IP एड्रेस के रेफरेन्स में एक यूनिक आइडेन्टिफायर होता है। इसका उपयोग इन्टरनेट प्रोटोकॉल इन्टरनेट में विभिन्न सर्वर्स के बीच कम्यूनिकेट करने के लिये किया जाता है। इन दिनों अपाचे सर्वर मार्केट में सबसे कॉमन सर्वर है। अपाचे एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, आज उपलब्ध सभी वेबसाइट्स का लगभग 70 प्रतिशत संभालता है। अधिकांश वेब बेस्ड एप्लिकेशन्स अपाचे को उनके डिफॉल्ट वेब सर्वर एन्वायर्नमेन्ट के रूप में उपयोग करते हैं। एक अन्य वेब सर्वर, जो सामान्य तौर पर उपलब्ध होता है, वह इन्टरनेट इन्फॉर्मेशन सर्विस (IIS) हैं, जो माइक्रोसोफ्ट के स्वामित्व में है।