वेब पेज web page
एक वेब पेज वर्ल्ड वाइड वेब के लिये डॉक्यूमेन्ट है, जिसे एक यूनिक यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL) द्वारा आइडेन्डिफाय किया जाता है।
वेब पेज को वेब ब्राउजर के माध्यम से मॉनिटर या मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस तथा डिस्प्ले किया जा सकता है। वेब पेज में पाया जाने वाला डेटा आमतौर पर HTML या XHTM फॉर्मेट में होता है। वेब पेज में सामान्य तौर पर प्रेजेन्टेशन के लिये स्टाइल शीट, स्क्रिप्ट तथा इमेजेस जैसे अन्य रिसोर्सेस भी होते है। यूजर्स हाइपरटेक्स्ट लिंक के माध्यम से अन्य पेजेस को नेविगेट करने में सक्षम हो सकते हैं।
वेब पेज एक डॉक्यूमेन्ट का रिप्रेजेन्टेशन है, जो वास्तव में एक रिमोट साइट पर स्थित होता है। वेब पेज की इन्फॉर्मेशन इन्टरनेट एक्सप्लोरर, मोजिला फायरफॉक्स या गूगल क्रोम जैसे वेब ब्राउजर की सहायता से प्रदर्शित की जाती है। वेब ब्राउजर, वेब सर्वर से कनेक्टेड होता है, जहाँ वेबसाइट का कन्टेन्ट HTTP के माध्यम से होस्ट किया जाता है। प्रत्येक वेब पेज, विजिटर को विजुअल तथा रिडेबल तरीके से प्रेजेन्ट की जाने वाली विभिन्न प्रकार की इन्फॉर्मेशन से करस्पॉन्ड करता है।