Website kitne Prakar ki hoti hai ?

वेबसाइट्स के प्रकार

आज इन्टरनेट पर अरबों वेबसाइट्स हैं, जिन्हें निम्न प्रकार की श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है। ध्यान रखें कि वेबसाइट के लिये निम्न में से एक से अधिक वेबसाइट्स में वर्गीकृत होता संभव है। उदाहरण के लिये, वेबसाइट एन्ड फ्लेटफॉर्म, वेबमेल, ब्लॉग या सर्च इंजन भी हो सकती है।

1. अर्थिव वेबसाइट- अर्चिव वेबसाइट एक ऐसी साइट है, जो एक या अधिक अन्य वेबसाइट्स के कन्टेन्ट्स का रिकॉर्ड रखती है। इन्टरनेट आर्चिव वेबसाइट का सबसे अच्छा उदाहरण है।

2. ब्लांग (वेबलॉग)- ब्लॉग, वेबसाइट का प्रकार है, जो अक्सर किसी व्यक्ति द्वारा की गई एन्ट्रीज की लिस्ट रखने के लिये होता, जिनमें वे रुचि रखते हैं। माइक्रोब्लॉग वेबसाइट भी ब्लॉगिंग वेबसाइट का ही एक अन्य लोकप्रिय रूप है, जो प्रत्येक ब्लॉग एंट्री में किसी व्यक्ति द्वारा पोस्ट किये जाने वाले कैरेक्टर्स की संख्या को सीमित करता है। ट्विटर माइक्रोब्लॉग के लिये सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का एक उदाहरण है।

3. बिजनेस वेबसाइट तथा कॉर्पोरेट वेबसाइट-बिजनेस वेबसाइट या कार्पोरेट वेबसाइट कस्टमर्स पार्टनर्स, क्लॉट्स तथा पोटेन्शल कस्टमर्स को अकाउंट इन्फॉर्मेशन तथा एक्सेस प्रदान करने के लिये बनाई जाती है।

4. कम्युनिटी वेबसाइट कम्युनिटी वेबसाइट, एक वेबसाइट या वेबसाइट का सेक्शन है, जो विजिटर्स को चैट, फोरम्स या बुलेटिन बोर्ड के अन्य रूप का उपयोग करके साइट पर आने में सहायता करता है।

5. कन्टेन्ट वेबसाइट तथा इन्फॉर्मेशन वेबसाइट एक कन्टेन्ट वेबसाइट तथा इन्फॉर्मेशन वेबसाइट यूनिक कन्टेन्ट प्रदर्शित करने के इन्टेन्शन से बनाई जाती है, जो अक्सर एक स्पेसिफिक कैटेगरी से सम्बन्धित होती है। उदाहरण के लिये, कम्प्यूटर होप को कम्प्यूटर से सम्बन्धित कन्टेन्ट वाली साइट माना जा सकता है। अन्य कैटेगरीज में पॉलिटिकल वेबसाइट को सम्मिलित किया जा सकता है, जिसमें पॉलिटिक्स से सम्बन्धित कन्टेन्ट या फिर किसी विशेष धर्म के बारे में इन्फॉर्मेशन देते हुए धार्मिक वेबसाइट भी बनाई जा सकती है।

6. ई-कॉमर्स वेबसाइट ई-कॉमर्स (इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स) वेबसाइट ऐसी साइट है, जो ऑनलाइन प्रोड्क्ट्स या सर्विसेस को बेचने के इन्टेन्शन से बनाई जाती है। अमेजन एक ई-कॉमर्स वेबसाइट का बेहतर उदाहरण है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को निम्नलिखित सब- कैटेगरीज में तोड़ा जा सकता है-

(i) अफिलिएट वेबसाइट- अफिलिट वेबसाइट को थर्ड पार्टी प्रोडक्स को बेचने के इन्टेन्शन से बनाया जाता है। उदाहरण के लिये, अमेजन के पास किसी अन्य कम्पनी को लिक करने के लिये अफिलियेट प्रोग्राम है और प्रोडक्ट्स के खरीदे जाने के बाद वह कमीशन लेता है। एक अफिलिएट वेबसाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ अमित नहीं होना चाहिये।

(11) ऑक्शन वेबसाइट- ऑक्शन वेबसाइट ऐसी वेबसाइट है, जो अन्य लोगों को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को बेचने की अनुमति प्रदान करती है। उदाहरण के लिये, इसे सबसे प्रसिद्ध ऑक्शन वेबसाइट्स में से एक है।

(111) क्लासिफाइड एड्स वेबसाइट- क्लासिफाइड एड्स वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है, जो किसी को प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को सूचीबद्ध करने की अनुमति प्रदान करती है। आमतौर पर की या कम कॉस्ट पर क्रेगलिस्ट, क्लासिफाइड एड्स वेबसाइट का एक उदाहरण है।

(iv) काडडिंग वेबसाइट क्राउडफंडिंग वेबसाइट का सेट अप किसी बिजनेस, पर्सन या किसी अन्य कारण से एक समय या मासिक भुगतान करने में सहायता करने के लिये किया जाता है। फिकस्टारर क्राउडफंडिंग वेबसाइट का एक उदाहरण है।

7. गेमिंग वेबसाइट गेमिंग वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है, जिसमें वेबसाइट पर खेले जा सकने वाले गेम्स होते हैं। ये ऑनलाइन गेम्स अक्सर HTML फ्लैश या जावा का उपयोग करके बनाए जाते हैं। गेमिंग वेबसाइट्स को गेमिंग कन्टेन्ट वेबसाइट के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिये, जिसमें एक्चुअल गेम्स के होने के बजाए ऑनलाइन गेम कन्टेन्ट होता है।

8. गवर्नमेन्ट वेबसाइट एक गवर्नमेन्ट वेबसाइट किसी डिपार्टमेन्ट लोकल या स्टेट गवर्नमेन्ट साइट होता है, जो गवर्नमेन्ट बिजनेस तथा सर्विसेस के बारे में पब्लिक को इन्फॉर्म करने में सहायता करने के लिये बनाई जाती है। पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायता करने के लिये भी लोकल गवर्नमेन्ट वेबसाइट का सेट-अप किया जा सकता है।

9. मेलिशियस वेबसाइट मेलिशियस वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है, किसी अन्य कम्प्यूटर को इन्फैक्ट करने का पर्सनल डेटा कलेक्ट करने के उद्देश्य से बनाया जाता है। उदाहरण के लिये, मालवेयर वेबसाइट किसी भी विजिटर को मालवेयर, स्पायवेयर या ट्रोजन हॉर्स के साथ इन्पेक्ट करने के इन्टेन्शन से बनाया जाता है। इस प्रकार की साइट्स में डाउनलोड किया जाने वाला कोई भी डेटा इन्फेक्टेड हो सकता है और डाउनलोड होने के बाद आपके कम्प्यूटर इन्फेक्ट कर सकता है। अन्य सामान्य मेलिशियन वेबसाइट्स में फिशिंग वेबसाइट्स सम्मिलित है। इन साइट्स को अन्य ऑफिशियल साइट्स (उदाहरण के लिये, आपके बैंक) की तरह इस उम्मीद के साथ डिजाइन किया जाता है कि वे आपके यूजरनेम तथा पासवर्ड जैसी ऐसिटिव इन्फॉर्मेशन किरा कर सके। फेक न्यूज वेबसाइट्स अन्य प्रकार की मेलिशियल वेबसाइट्स होती हैं, जो भय तथा झूठ फैलाने के इन्टेन्शन से न्यूज के लेजिरिमेन्ट सोर्स (वैद्य स्वोत) के रूप में दिखाई देती है।

10. मीडिया शेयरिंग वेबसाइट मीडिया शेयरिंग वेबसाइट ऐसी वेबसाइट है, जो विजिटर्स को एक या अधिक प्रकार की मीडिया को शेयर करने की अनुमति प्रदान करती है। उदाहरण के लिये यूट्यूब वीडियो मीडिया शेयर करने की साइट है। साउंड क्लाउड म्यूजिक शेयर करने की साइट है। फ्लिक्ट फोटोज शेयर करने की साइट है। डिवेएन्ट आर्ट आर्ट को शेयर करने का पेज है।

11. मिरर वेबसाइट एन्ड मिरर वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट से पूर्णता डुप्लिकेट होती है, जो किसी वेबसाइट पर ओवरलोड होने पर उपयोग की जाती है। यह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में वेबसाइट की स्पीड के साथ सहायता करती है। साथ ही, भले ही दे समान होती है, फिर भी मिरर साइट को स्क्रैपर वेबसाट याCDN (कन्टेन्ट डिलिवरी नेटवर्क) के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए।12. न्यूज वेबसाइट

12. न्यूज वेबसाइट न्यूज वेबसाइट लेटेस्ट लोकल या वर्ल्ड न्यूज प्रदान करने के लिये एक डेडिकेटेड वेबसाइट है। न्यूज वेबसाइट किसी स्पेसिफिक टॉपिक के लिये भी डेडिकेटेड हो सकती है। उदाहरण के लिये, कई कम्प्यूटर-रिलेटेड न्यूज वेबसाइट्स लेटेस्ट कम्प्यूटर तथा टेक्नोलॉजी-रिलिटेड न्यूज के बारे में बात करने के लिये डेडिकेटेड होती हैं।

13. पर्सनल वेबसाइट पर्सनल वेबसाइट किसी व्यक्ति द्वारा बनाई गई साइट होती है, जो उसकी पर्सनल लाइफ, एक्सपीरियेंसेस के बारे में बताती है। की बार इसमें रिज्यूमे भी सम्मिलित होता है। आज बहुत से लोग पर्सनल वेबसाइट्स को एक ब्लॉग के रूप में बना रहे हैं, या अपने बारे में इन्फॉर्मेशन स्टोर करने के लिये सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग कर रहे हैं।

14. पर्सनालिटी वेबसाइट पर्सनालिटी वेबसाइट किसी व्यक्ति विशेष को कवर करती है, जैसे- आर्टिस्ट, सेलिब्रिटी ऑथर या कोई अन्य व्यक्ति। इस प्रकार की वेबसाइट किसी व्यक्ति से अफिलिएट व्यक्ति द्वारा सेट की जाती है, जैसे कि एक पब्लिसिस्ट एजेन्सी या किसी पर्सनॉलिटी का फैन।

15. पोर्टल पोर्टल एक वेबसाइट या सर्विस का आइडिया है, जो ईमेल, गेम, कोट्स, सर्च, न्यूज तथा स्टॉक्स जैसी सर्विसेस की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

16. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट युजर्स फ्रेंड्स, फेमिली, सेलिब्रिटिज, ग्रुप्स तथा ऑर्गेनाइजेशन्स से कनेक्ट करती है। यह सर्विस आमतौर पर फ्री होती है, इस शर्त पर कि वेबसाइट युजर की इन्फॉर्मेशन कलेक्ट तथा उपयोग कर सकती हैं। फेसबुक राइट के उदाहरण हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *