Website kya hai?

वेबसाइट

एक वेबसाइट पब्लिकली एक्सेसिबल तथा इंटरलिक किये गए वेब पेजेस का कलेक्शन है, जो सिंगल डोमेन नेम शेयर करते हैं। एक व्यक्ति, ग्रुप, बिजनेस या आर्गेनाइजेशन द्वारा विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिये वेबसाइट्स को क्रिएट तथा मेन्टेन रखा जा सकता है।

सभी पब्लिकली एक्सेसिवल वेबसाइट्स के साथ ही वर्ल्ड वाइड वेब का गठन होता है। हालांकि कभी-कभी इसे ‘वेब पेज’ को कहा जाता है, लेकिन यह गलत है, क्योंकि वेब पेजेस से मिलकर वेबसाइट बनती है।

एक वेबसाइट को ‘वेब प्रेजेन्स या सिर्फ ‘साइट’ के रूप में भी जाना जाता है। वेबसाइट्स की कई वैराइटीज होती है, जिनमें एजुकेशनल साइट्स, न्यूज साइट्स, फोरम्स, सोशल मीडिया साइट्स, ई-कॉमर्स साइट्स तथा और भी कई सम्मिलित हैं। किसी वेबसाइट के पेजेस आमतौर पर टेक्स्ट तथा अन्य मीडिया का मिश्रण होते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि वेबसाइट को निर्धारित करने के कोई नियम नहीं होते हैं। एक व्यक्ति काले सफेद गुलाबों की पिक्चर्स की वेबसाइट बना सकता है, या एक शब्द ‘केट’ को अन्य वेब पेज,

जिसका नाम ‘माउस’ है, से लिंक कर सकता है। यद्यपि की वेबसाइट्स होमपेज के लिये एक स्टैन्डर्ड पैटर्न को फॉलो करती है, जो वेबसाइट के भीतर अन्य कैटेगरीज तथा कन्टेन्ट से लिंक होती हैं।

होमपेज (या होम) साइट के मेन पेज को रिप्रेजेन्ट करता है। अक्सर, मेन पेज एक प्रकार का ‘हब’ होता है, जहाँ से अन्य सभी पेजेस को एक्सेस किया जा सकता है। एक इन्टर्नल वेब पेज, जिसमें कई अन्य पेजेस एक कोहेरेन्ट स्ट्रक्चर (जैसे कि किसी टॉपिक की स्पेसिफिक कैटेगरी) से लिक होते हैं, को पेरेन्ट पेज कहा जाता है।

हर पेज एन्ड सिंगल HTML डॉक्यूमेन्ट है, और वे सभी हाइपरलिंक (या लिंक) के माध्यम से कनेक्टेड होते हैं, जिन्हें आसानी से उपयोग करने के लिये नेविगेशन बार से कम्बाइन किया जाता है। नेविगेशन बार केवल मेन पेज के बजाए प्रत्येक पेज पर प्रदर्शित होता है और यूजर को मेन वेबसाइट के स्ट्रक्चर में शीघ्र मूव होने की अनुमति प्रदान करता है।

अधिकांश वेबसाइट्स का अन्य महत्वपूर्ण सेक्शन फूटर होता है, जो अन्य रिकरिंग सेक्शन होता है और प्रत्येक पेज के नीचे पाया जाता है। आमतौर पर फूटर में समान वेबसाइट्स तथा अन्य एक्सटर्नल लिंक्स को पॉइन्ट करने वाली विक्स होती है, साथ में अन्य महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन, जैसे- डिस्क्लाइमर्स, सर्विस की टर्म्स की कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर विजिट किया जाने वाला लिक्स, प्राइवेसी पॉलिसी तथा कॉन्टेक्ट पेजेस, साथ ही कम्पनी का फिजिकल एड्रेस सम्मिलित होता है।

वेबसाइट्स को सर्वर्स पर होस्ट किया जाता है, और वेब ब्राउजर की आवश्यकता होती है, जैसे- कम्प्यूटर या मोबाईल डिवाइस पर विजिट किया जाने वाला क्रोम, फायरफॉक्स या इन्टरनेट एक्सप्लोरर ।

वेबसाइट को सीधे अपने URL एड्रेस में एंटर करके या गूगल या बिंग जैसे सर्च इंजन पर सर्च करने एक्सेस किया। जा सकता है।

मूल रूप से, वेबसाइट्स को उनके टॉप लेवल डोमेन द्वारा कैटेगराइज किया गया था। कुछ उदाहरणों में सम्मिलित है।

गवर्नमेन्ट एजेन्सी वेबसाइट्स = .gov

एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन वेबसाइट्स = .edu

नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन वेबसाइट्स = .org

कमर्शियल वेबसाइट्स = .com

इन्फॉर्मेशन साइट्स .info H

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *