ताररहित वाइड एरिया नेटवर्क संयोजन (Wireless Wide Area Network Connections)
ताररहित वाइड एरिया नेटवर्क (Wireless Wide Area Network) एक डिजीटल नेटवर्क है जो व्यापक भौगोलिक क्षेत्र तक विस्तृत है। ताररहित वैन सेल्यूलर साइटों तथा उपग्रहों पर रेडियो संकेतों (Signals) की सहायता से डेटा को प्राप्त करते हैं तथा भेजते हैं जो मोबाइल कम्प्यूटर सिस्टम के लिए नेटवर्क को अभिगम्य (accessible) बनाते हैं। स्वीचिंग केन्द्र पर ताररहित वैन टुकड़ों (segments) में विखण्डित होते हैं तथा फिर टेलिफोन अथवा अन्य गति के कम्यूनिकेशन लिंक के माध्यम से विशेषज्ञ सार्वजनिक या निजी नेटवर्क से जुड़ते हैं। डेटा तत्पश्चात् संगठन के विद्यमान लैन/वैन इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ता है।
ताररहित वैन (WWAN) के लिए विस्तारण क्षेत्र (cover- age area) सामान्यतः मीलों या किलोमीटरों में नापा जाता है तथा यह इसीलिए वातावरण सम्बन्धित कारकों यथा मौसम के प्रति अतिसंवेदनशील होता है। ताररहित वैन (WWAN) पूर्णत: द्विदिशात्मक (bidirectional) ताररहित नेटवर्क होता है जिसमें डेटा हस्तानांतरण की गति अधि कतर डी. एस. एल. संयोजनों के लागत के अपेक्षाकृत 100 मेगाबिट प्रति सेकण्ड (MBPS) अधिक होती है।
सामान्यतः मूलभूत ताररहित वैन सेवाएँ संयोजन गति 1 से 10 एम. बी. पी. एस. तक प्रदान करता है। समर्पित यंत्र के साथ इसकी गति 100 एम. बी. पी. एस. तक पहुँच सकती है। ताररहित वैन प्रणाली के लिए उपयुक्त रेडियो आवृत्ति (Frequency) को प्राप्त करने के लिए एन्टीना की आवश्यकता होती है। अच्छे रूटींग (routing) का प्रयोग कर प्रयोक्ता का डेटा इन्टरनट तक तथा फिर गतंव्य वेबसाइटों तथा ई-मेल पतों तक पहुँचता है।
ताररहित वैन (WWAN) प्रणाली में, कोई संकेत प्रदाता (Provide) से एक केन्द्रीकृत संचरण इकाई (centralized transmission unit) पर शुरु होता है। कम्पनी डिश एंटिना ( antenna) का प्रयोग कर वाहक (carrier) के साथ इंटरफेस करती है। यह डिश एंटिना एक ट्रॉसवर (transeiver) उपकरण से को-एक्सिल केबल (coxial cable) के माध्यम से जुड़ी होती है। ट्रॉसिवर का दूसरा छोर सामान्य कैट्स (CATS) ईथरनेट केबल के लिए एक पोर्ट होता है जो लैन ब्रिज को जोडता है तथा जिसमें एक मल्टीपोर्ट हब होता है। हब लैन पर संयोजन की गति को 100 एम. बी. पी. एस. की गति की अनुमति प्रदान करता है।