www की एप्लीकेशन्स
वेब, वर्ल्ड वाइड वेब का सामान्य नाम है। यह इन्टरनेट का वह सबसेट है, जिसमें वेब ब्राउजर द्वारा एक्सेस किये जाने वाले पेजेस होते हैं। बहुत से लोगों का यह मानना है कि वेब इन्टरनेट के समान है, और इन टर्म्स का परस्पर उपयोग करते हैं। हालांकि, इन्टरनेट शब्द वास्तव में सर्वर्स के ग्लोबल नेटवर्क को रेफर करता है, जो वेब पर होने वाली इन्फॉर्मेशन को शेयर करना संभव बनाना है। इसलिये, यद्यपि वेब इन्टरनेट का लार्ज पोर्टल बनाता है, लेकिन ये दोनों समान नहीं है।
वेब पेजेस को हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) नामक लैंग्वेज में फॉर्मेट किया जाता है। यह लैंग्वेज युजर्स को लिंक के माध्यम से वेब पर पेजेस पर डेटा के ट्रांसमिट करने तथा इन्फॉर्मेशन शेयर करने के लिये हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) का उपयोग करता है। इन्टरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम या मोजिला फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स का उपयोग वेब डॉक्यूमेन्ट्स या वेब पेजेस को एक्सेस करने के लिये किया जाता है, जो लिक के माध्यम से कनेक्टेड होते हैं।
वेब इन्टरनेट पर शेयर किये जाने वाले तरीकों में से एक हैं, अन्य ई मेल, इन्टरनेट मैसेजिंग तथा फाइल ट्रांसफल प्रोटोकॉल (FTP) सम्मिलित हैं।
Leave a Reply