WWW Browsers kya hai?

डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू. ब्राउजर्स (WWW Browsers)

वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर को सामान्यतः वेब ब्राउजर कहा जाता है। ये वैसे सॉफ्टवेयर हैं जिसकी सहायता से आप नेट का भ्रमण करते हैं। ये वस्तुत: क्लाइन्ट प्रोग्राम होते हैं तथा हायपरटेक्स्ट दस्तावेजों (hypertext documents) के साथ संवाद करने और उन्हें प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं।

(WWW Browsers)

इन सॉफ्टवेयर को विशेषकर वेब प्रयोग के लिए ही डिजायन किया गया है। वेब ब्राउज़र्स का प्रयोगकर आप नेट पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। ब्राउजर दो प्रकार के होते हैं- टेक्स्ट आधारित ब्राउजर तथा ग्राफिकल ब्राउजर।

ग्राफिकल ब्राउजर मल्टीमीडिया जैसे टेक्स्ट, विडियो, एनिमेशन, ऑडियो इत्यादि को सपोर्ट करते हैं। ब्राउजर प्रायः निशुल्क उपलब्ध होते हैं। कुछ लोकप्रिय ब्राउजर की चर्चा आगे की जा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट इक्स्प्लोरर (Microsoft Internet Explorer)

नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator) •

मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Fire Fox)

एन. सी. एस. ए. मोजैक (NCSA Mosaic)

लिंक्स (Lynx)

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *