उपग्रह सेवाएँ (Satellite Services)
उपग्रह सेवाओं के अन्तर्गत ग्राहक तथा इण्टरनेट के मध्य दोनों ओर से डाटा संचरण की सुविधा उपलब्ध होती है। दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जहाँ न तो कोई टेलीफोन नेटवर्क होता है जो ब्रॉडबैण्ड को सपोर्ट कर सके और न ही कोई सेल्यूलर कवरेज होता है। ऐसे ही स्थानों के लिये तथा ऐसे लोगों के लिये जिनको यात्रा के दौरान इण्टरनेट एक्सेस की आवश्यकता होती है, उपग्रह संयोजन (satellite connection) एक मात्र विकल्प है।
इस प्रकार के संयोजन अब बहुत अधिक महँगे भी नहीं हैं। लगभग 15 प्रतिशत ISP जो इण्टरनेट बैकबोन (Internet Backbone) तथा ग्राहकों को लिंक करते हैं, इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। एक आकलन के अनुसार वर्तमान में विश्वव्यापी ब्रॉडबैण्ड ट्रैफिक का 10-15 प्रतिशत भाग उपग्रह आधारित संचार व्यवस्था का उपयोग कर रहे हैं।
उपग्रह आधारित संचार बड़े व्यापारों के साथ-साथ छोटे ऑफिसों, साइबर कैफे, घरों के लिये भी अनुकूल है। इस प्रकार का संयोजन सैन्य बलों, व्यापारों तथा व्यक्तियों को मोबाइल कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने हेतु भी प्रयुक्त होता है। डायल-अप कनेक्शन के विपरीत, यह हर समय उपलब्ध रहता है।