Gateway Kya Hai

गेटवे

आमतौर पर, गेटवे OSI मॉडल में सेशन तथा ट्रांसपोर्ट लेयर्स पर परफॉर्म करता है। गेटवे OSI (ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन) तथा TCP/IP जैसी नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीस के बीच कन्वर्शन प्रदान करते हैं।

इस कारण, ये दो या अधिक ऑटोनोमस नेटवर्क्स से कनेक्टेड होते हैं, जहाँ प्रत्येक नेटवर्क की अपनी डोमेन नेम सर्विस, राउटिंग एल्गोरिदम, ट्रोपोलॉजी, प्रोटोकॉल तथा नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन और पॉलिसीज के प्रोसीजर्स होते हैं।

गेटवे राउटर के सभी फंक्शन्स को एक्जिक्यूट करते हैं। दरअसल, गेटवे एक एडिशनल कंवर्शन फंक्शनालिटी वाला राउटर है, इसलिये विभिन्न नेटवर्क टेक्नोलॉजिस के बीच कंवर्शन को प्रोटोकॉल कन्वर्टर के रूप में जाना जाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *