Radio Frequency kya hai?

रेडियो आवृत्ति (Radio Frequency)

रेडियो आवृत्ति (Radio Frequency) रेडियो आवृति (संक्षिप्त रूप RR या f) एक शब्दावली है, जो ऐसी विशेषताओं वाले प्रत्यावर्ती धारा (Alternating current या AC) के लिये प्रयुक्त होता है, जिसमें यदि किसी एन्टिना (antenna) में धारा प्रवाहित की जाये तो ताररहित प्रसारण (broadcasting) तथा अथवा संचारण हेतु उपयुक्त विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र (Electormagnatic (EM) field) उत्पन्न हो जाता है।

Radio frequency

ये आवृत्तियाँ विद्युत चुम्बकीय विकिरण स्पेक्ट्रम (electromagnetic radiation spectrum) के अधिकांश भाग को आच्छादित करती है, जिनका विस्तार नौ किलो हन (9KH) जो ताररहित संचार आवृत्ति का निम्नतम आवंटन है (यह मानव के श्रवण क्षमता की सीमा के अन्तर्गत है) से हजारों गीगाहर्ट्ज (GHz) तक होता है।

जब किसी एन्टिना में एक RF धारा प्रवाहित की जाती है, तो यह एक विद्युतचुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है, जो अन्तरिक्ष से होकर प्रसारित होता है। यह क्षेत्र कभी-कभी RF क्षेत्र कहलाता है। तकनीकी शब्दावली से अलग इसे “रेडियोक्त (radiowave) ” कहा जाता है। किसी भी RF क्षेत्र में एक तरंगदैर्ध्य (wavelength) होता है, जो आवृत्ति का व्युत्क्रमानुपाती होता है। वायुमंडल या बाह्य अंतरिक्ष में, यदि आवृत्ति f मेगाहर्ट्ज तथा तरंगदैर्घ्य s मीटर है, तब s=300/f

किसी RF संकेत (RF signal) को आवृत्ति उसके संगत EM क्षेत्र के तरंगदैर्घ्य का व्युत्क्रमानुपाती होता है। 9 किलोहर्ट्ज पर फ्री-स्पेस (froc-space) तरंगदेर्घ्य लगभग 33 किलोमीटर या 21 मील होता है। उच्चतम रेडियो आवृचियों पर, EM तरंगदैर्ध्यलगभग एक मिलीमीटर (mm) होता है। जैसे-जैसे RF स्पेक्ट्रम के पार भी आवृत्ति बढ़ती जाती है, EM कर्जा इन्फ्रारेड (Infrared या IR), दृश्य, अल्ट्रावायलेट (ultraviolet या UV), एस किरणें तथा गामा किरणों के रूप में पायी जाती हैं।

कई प्रकार के ताररहित डिवाइसेस RF क्षेत्रों का उपयोग करती है। ताररहित व सेल्यूलर टेलीफोन, रेडियो व टेलीविजन प्रसारण केन्द्र, उपग्रह संचारण स्टेशन (Satellite communication stations) क्या द्वि-मार्गी (two-way) रेडियो सेवा सभी RF स्पेक्ट्रम के अन्तर्गत कार्य करते हैं। कुछ ताररहित डिवाइसेस IR या दृष्टिगोचर प्रकाश आवृत्तियों (visible-light frequencies) के माध्यम से कार्य करती है, जिनका विद्युतचुम्बकीय तरंगदैर्घ्य RF क्षेत्रों के तरंगदैर्ध्य से छोटा होता है। उदाहरण के रूप में अधि कांश टेलीविजन सेटों के रिमोट कन्ट्रोल बॉक्स, कम्प्यूटर के कुछ कॉर्डलेस की बोर्ड व माउस तथा कुछ ताररहित हाई-फाई स्टीरियो हेडसेट के नाम लिये जा सकते हैं।

RF स्पेक्ट्रम कई रेंजो या बैण्डों में विभाजित होता है। निम्नतम आवृत्ति वाले सेगमेन्ट (segment) के अपवाद को छोड़कर, प्रत्येक बैण्ड आवृत्ति में वृद्धि को 10 को घात के संगत निरूपित करता है। सारणी 2.1 में RF स्पेक्ट्रम में आठ बैण्डों को उनके तथा बैण्डविद्य रेंज (Bandwidth range) के साथ दिखाया गया है। SHP एवं EHF बैण्ड को प्रायः माइक्रोवेव स्पेक्ट्रम के रूप में जाना जाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *