फॉयरफॉक्स (Firefox)
फायरफॉक्स एक दूसरा ब्राउजर है जिसे इसके कुछ खास फीचर के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। फायरफॉक्स एक फ्रीवेयर है तथा इसे इसके वेबसाइट www.mozilla.com से डाउनलोड किया जा सकता है।
फायरफॉक्स तेज, सुरक्षित तथा प्रयोक्ता के ऑनलाइन आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाइज किया जाने योग्य है।
इस ब्राउजर के फीचर केवल उन लोगों की सहायता नेट दुनिया को ढूँढ़ने में नहीं करता जो स्वस्थ्य हैं बल्कि यह वैसे लोगों के लिए भी सहायक है जिन्हें दृष्टि दोष है अथवा अंधे या फिर जिनके अंदर कुछ अन्य शारीरिक अक्षमताऐं हैं।
Leave a Reply