बेतार संचारण तथा इसकी पीढ़िया (Wireless Communication and its Generations)
बेतार संचारण सिस्टम्स कुछ ही समय पहले उपयोग होने शुरू हुये हैं तथा गैरेज डोर ओपनर्स तथा कॉर्डलेस टेलीफोनों में इनका प्रत्यक्ष उपयोग अभी हाल में ही स्पष्ट हुआ है।
वहन करने योग्य मूल्य वाले बेतार टेलीफोनों के परिचय ने इन्हें आम जनसंख्या के मध्य आकर्षित बना दिया है।
इनका सबसे महत्त्वपूर्ण उपयोग यह है कि इनमें एक ही कॉनटेक्ट नम्बर को मेन्टेन करने की योग्यता होती है उस वक्त भी जब यूजर एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर जाता है।
बेतार टेलीफोनी तथा मैसेजिंग सर्विसेज जैसे पेजिंग की सफलता के बाद बेतार संचारण लोकल एरिया नेटवर्क के व्यक्तिगत तथा बिजनैस कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में लागू होना शुरू हो गया है।
बेतार संचारण विभिन्न विधियों जैसे रेडियो, सेलुलर तथा सेटेलाइट पर आधारित बेतार सिस्टम्स द्वारा प्रदान किया जा सकता है
Leave a Reply