इन्फ्रारेड प्रकाश तरंग संचारण (Infrared Light Wave Transmission)
अनिर्देशित इन्फ्रारेड प्रकाश (तरंग) व्यापक तौर से छोटी दूरी के संप्रेषणों के लिए प्रयोग किए जाते हैं। TV, VCR और स्टीरियो में इस्तेमाल होने वाले सभी रिमोट कण्ट्रोल इन्फ्रारेड संप्रेषण का प्रयोग करते हैं।
वे अपेक्षाकृत दिशात्मक, सस्ते और निर्माण में आसान होते हैं। लेकिन एक बड़ी कमी यह है, कि वे ठोस वस्तुओं से होकर नहीं गुजरते हैं। दूसरी ओर यह तथ्य कि इन्फ्रारेड तरंगें ठोस दीवारों से होकर नहीं गुजरती हैं, एक गुण भी है।
इसका अर्थ है कि किसी भवन के एक कमरे में इन्फ्रारेड सिस्टम आस-पास के कमरों में लगे उसी प्रकार के सिस्टम के साथ हस्तक्षेप नहीं करेगा।
इव्ज़ड्रापिंग (Evasdropping) के विरुद्ध इन्फ्रारेड सिस्टम की सुरक्षा रेडियो सिस्टम की तुलना में बेहतर है। इसी कारण इन्फ्रारेड प्रकाश आंतरिक बेतार LAN के लिए उचित रहता है।
उदाहरण के लिए किसी भवन में स्थित कम्प्यूटर और कार्यालय अपेक्षाकृत अकेन्द्रित इन्फ्रारेड ट्रान्समीटर्स और रिसीवर्स के साथ सुसज्जित हो सकते हैं। इन्फ्रारेड क्षमता वाला पोर्टेबल कम्प्यूटर लोकल LAN पर हो सकता है तथा इसे भौतिक रूप से जोड़ने की आवश्यकता नहीं होती।
इन्फ्रारेड संप्रेषण का इस्तेमाल बाहर नहीं हो सकता है। क्योंकि सूर्य इन्फ्रारेड में भी उतना ही तेज चमकता है जितना कि दृश्य स्पेक्ट्रम में।
इन्फ्रारेड संचारण के अनुप्रयोग (Applications of Infrared Transmission)
(1) घरेलू उपकरणों उदारहण TV, VCR, VCD और DVD प्लेयर्स, के रिमोट कण्ट्रोल में।
(2) आन्तरिक बेतार LANs (Indoor wireless LAN) में।
(3) घर के अंदर के विद्युतीय उपकरणों (Gadgets) जैसे कि ‘की-बोर्ड’ (key bord), माउस, प्रिंटर्स, स्कैनर्स के बीच संप्रेषण और पंखे, एयर कन्डिशनर्स इत्यादि को नियंत्रित करने के लिए।