नेशनल ई-गॅवॅनेन्स प्लान (National e-Governance Plan)
NeGP (नेशनल e – Governance Plan) भारत सरकार की एक प्लानिंग है, जिसमें समस्त गवर्नमेंट सर्विसेस को भारतीय नागरिकों के लिए इलैक्ट्रॉनिक मिडिया के जरिये उपलब्ध किया गया है।
द्वितीय ऐडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमिशन की अनुशंसा (सिफारिश) का ही यह नतीजा है। यह प्लानिंग भारत सरकार के डिपार्टमेन्ट ऑफ इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी, मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन्स एण्ड इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी के अधीन कार्य करता है।
भारत सरकार ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान (NeGP) को इस विचारार्थ शुरू किया है कि पूरे देश भर में ई-गवर्नेन्स के ग्रोथ को सपोर्ट किया जा सके।
योजना की परिकल्पना G2G G2B, G2E and G2C सर्विसेस को क्रियान्वित करने के लिए सही इनवायरमेंट को क्रिएट करने के लिए किया गया है
ई-गवर्नेन्स ऐप्लिकेशन्स के बीच इन्टेरोपिरेबिलिटी को सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार ने इन्स्टीच्युशनल मैकेनिज्म की स्थापना की है ताकि स्टैक होल्डर्स जैसे डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी (DIT), नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेन्टर (NIC), स्टैण्डर्डाइजेशन टेस्टिंग क्वालिटी सर्टिफिकेशन (STRC), अन्य सरकारी विभागों, एकेडेमिया, टैक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स, डोमेन एक्सपर्ट्स इन्डस्ट्रीज BIS एवं NGOs इत्यादि के कॅलैबरेटिव (सहयोगात्मक) प्रयासों से स्टैण्डर्ड को सूत्रबद्ध या प्रतिपादित कर सके। इस प्रक्रिया में फॉर्मल पब्लिक रिव्यू का प्रावधान भी है।
ई-गवनेन्स स्टैण्डर्ड पोर्टल (http://egovstandards.gov.in) पासवर्ड प्रोटेक्टेड शेयरिंग ऑफ आइडिया के लिए एक मंच भी उपलब्ध करता है, विभिन्न कमिटिज के सदस्यों के बीच नॉलेज और ड्राफ्ट जो स्टैण्डर्ड फॉर डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध करता है।
ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट के वेब पब्लिशिंग के लिए क्लोज्ड ( अत्यन्त निकटस्थ) यूजर ग्रुप एवं पब्लिक के द्वारा प्रस्तुत रिव्यू कमेन्ट्स का भी प्रावधान इसके अन्तर्गत है
सरकार के अपेक्स बॉडी द्वारा विधिवत अप्रूव्ड स्टैण्डर्ड्स को जिनके अन्तर्गत DIT, NIC, NASCOM, BIS CDAC प्लानिंग कमिशन इत्यादि के सीनियर स्ट्रैटेजिक मेम्बर्स हों, वेब साइड पर रिलीज किया जायेगा।
यह वेब साइट http:// cgoustandards.gov.in NTC के द्वारा फ्री डाउनलोड और उपयोग के लिए रिलीज किया जायेगा
Leave a Reply