Analog computer kya hai

एनालॉग कम्प्यूटर में कम्प्यूटर होते हैं जो भौतिक मात्राओं (physical parameters), जैसे-पब (Pressure), तापमान, लम्बाई आदि को मापकर उनके परिमाप (values) अंक में करते हैं।

ये कम्प्यूटर किसी राशि का परिमाप तुलना के आधार पर करते हैं। जैसे कि एक धर्मामीटर कोई गणना नहीं करता है

अपितु यहा के सम्बन्धित प्रसार (Relative Expansion) की तुलना करके शरीर के तापमान को मापता है। एनालॉग कम्प्यूटर मुख्य रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रयोग किये जाते हैं

क्योंकि इन क्षेत्रों में मात्राओं (Quantities) का अधिक उपयोग होता है। ये कम्प्यूटर केवल अनुमानित परिमाप (approximate value) ही देते हैं।

उदाहरणार्थ, एक पेट्रोल पम्प में लगा एनालॉग कम्प्यूटर, पम्प से निकले पेट्रोल की मात्रा को पता है और लीटर में दिखाता है तथा उसके मूल्य की गणना करके स्क्रीन पर दिखाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *