Computer ke prakar (types of computer)

पिछले सेक्शन हमने कम्प्यूटर की परिभाषा कम्प्यूटर को विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता तथा इसके विकास को भरपूर चर्चा |

इस सेक्शन में हम जानते है कि कम्प्यूटर के कितने प्रकार है ? (How many types are there of a computer ?)

चूंकि कम्प्यूटर विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग होनेवाला यह है इसलिए ऐसी संभावना है कि क्षेत्र विशेष के हिसाब से इसके कम्प्यूटर भी अलग हो।

कम्प्यूटर जो आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में प्रयोग करते हैं वैज्ञानिक रिसर्च तथा चिकित्सीय जाँच में प्रयोग होने वाले कम्प्यूटर से अलग होते हैं।

कुछ कम्प्यूटर सामान्य उदद्देशीय (for general purpose) होते है तो कुछ कम्प्यूटर विशेष उद्देश्य (for specific purpose) को पति के लिए बनाए जाते हैं। कम्प्यूटर को उनके काम करने के तरीके के आधार पर एनालॉग, डिजिटल तथा हायब्रीड में वर्गीकृत किया जा सकता है।

इसी प्रकार कम्प्यूटर को इसक आकार के आधार पर साधको वर्कस्टेशन, मिनी मेनफ्रेम तथा सुपर कम्प्यूटर में वर्गीकृत किया जा सकता है।

वस्तुत: कंप्यूटरों का सीधे सीधे अर्थात् प्रत्यक्षतः (direct) वर्गीकरण करना कठिन है, इसलिए इन्हें हम निम्नलिखित तीन आधारों पर वर्गीकृत करते हैं।

1) कार्यप्रणाली (mechanism)

2) उद्देश्य (purpose)

3) आकार (size)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *