Audio Visual Input Devices Kya Hai?

ऑडियो विजुअल इनपुट डिवाइस के इनपुट डिवाइसन है जो डाटा या निर्देश (कमाण्ड्स) ध्वनि या दृश्य के माध्यम से इनपुट करते हैं। वॉयस रिकॉगनिशन, माइक्रोफोन, डिजिटल कैमरा इसके उदाहरण हैं।

वॉयस रिकॉग्नीशन (Voice Recognition )

कम्प्यूटर में तकनीक (technique) का सबसे नया उदाहरण वॉयस रिकॉग्नीशन के रूप में सामने आया है।

कम्प्यूटर तकनीक के विकास से हम कम्प्यूटर में डाटा बिना टाइप किये सीधे बोलकर भी इनपुट करा सकते हैं।

इस तकनीक के माध्यम से डाटा इनपुट में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है तथा यह तकनीक कम्प्यूटर यूजर को इनपुट में सहायता प्रदान करती है।

वॉयस रिकॉग्नीशन वस्तुत: वह प्रौद्योगिकी ( technology) है जिसमें ध्वनि को डिजिटल सिग्नल्स (signals) में बदलकर स्क्रीन पर टेक्स्ट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।

इसमें माइक्रोफोन की मुख्य भूमिका होती है। यूजर माइक्रोफोन में बोलता है जिसे यह साठण्ड कार्ड को भेजता है ।

साउण्ड कार्ड प्राप्त एनालॉग संकेत को बाइनरी अथवा डिजीटल सिग्नल्स में बदलता है जिसे वॉयस रिकॉगनिशन सॉफ्टवेयर टेक्स्ट में बदलकर स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है।

आजकल आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विण्डोज एक्सी-पो में यह यूटिलिटि पूर्व-निर्मित (inbuilt) होती है।

यह प्रौद्योगिकी (technology) शारीरिक रूप से अक्षम उपयोगर्त्ताओं के लिए वरदान है। इसकी मुख्य समस्या यह है कि इसके लिए वातावरण बिल्कुल शांत होना चाहिए तथा उच्चारण स्पष्ट होना चाहिए।

माइक्रोफोन (Microphone)

ध्वनि के माध्यम से निर्देशों (instructions) को इनपुट करना एक आम बात है। कंप्यूटर में हम ध्वनि (sound) इनपुट करने के लिए प्राथमिक रूप से माइक्रोफोन का प्रयोग करते हैं।

आइए इस सेक्शन में यही जानते है कि माइक्रोफोन क्या है ? माइक्रफोन एक ऑडियो (ध्वनि) इनपुट डिवाइस है

जिसका प्रयोग कर ऑडियो इनपुट कम्प्यूटर में प्रविष्ट (enter) किया जाता है। माइक्रोफोन तथा स्पीकर के समायोजन से कम्प्यूटर पर इन्टरनेट के माध्यम से Voice-chat (वॉयस चैट) किया. जा सकता है।

इसके अतिरिक्त यह आपकी आवाज को रिकॉर्ड करने में भी आपकी सहायता कर सकता है। इसका बेहतर ढंग से उपयोग करने हेतु आपके कम्प्यूटर में साउण्ड कार्ड का होना आवश्यक है।

डिजीटल कैमरा (Digital Camera)

डिजिटल कैमरा भी एक इनपुट डिवाइस ही है। आइए इस खण्ड में हम यह जानते है कि डिजिटल कैमरा क्या है?

डिजीटल कैमरा एक ऐसी मोबाइल इनपुट डिवाइस है जो कि किसी भी दृश्य, चलचित्र आदि को स्टोर करने के काम आती है।

इसके माध्यम से हम दृश्य को स्टोर करते समय उस दृश्य को कैमरे की स्क्रीन पर भी देख सकते हैं।

डिजीटल वीडियो कैमरा (Digital Video Camera) बहुत छोटे आकार की इनपुट डिवाइस है जिसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *