Author: Ram

  • Yahoo Messenger kya hai?

    याहू मैसेन्जर (Yahoo Messenger)

    याहू मैसेन्जर भी एक निःशुल्क सेवा है जो आपको तात्क्षणिक संदेशों के आदान-प्रदान की अनुमति देती है। MSN मैसेन्जर की भाँति यह आपको अपने याहू मेल (Yahoo mail) या व्यक्तिगत एकाउन्ट में नए ई-मेल के आने पर आपको सूचना देता है

    Yahoo Messenger

    दूसरी विशेषताओं में शामिल हैं आप स्वतः ही चैट रूम बना सकते हैं, स्टॉक प्राइस अलर्ट (stock price alert) आपको – मिल सकती है, मैसेन्जर themes का प्रयोग कर सकते हैं, Voice चैट कर सकते हैं, वेबकैम (Webcam) का प्रयोग कर सकते हैं, तथा कास्ट रेडियो (Cast radio) लाँच कर सकते हैं और भी कई विकल्प हैं।

  • ICQ kya hai?

    ICQ (I Seeq you)

    ICQ (जिसका उच्चारण ‘I Seeq you’ है) एक बहुत ही प्रभावी प्रत्यक्ष चैट प्रोग्राम है, जिसे ICQ Inc द्वारा विकसित किया गया है। यह पहली प्रणाली थी, जो buddy सूची और तत्कालिक संदेश (Instant message) प्रस्तावित करती थी। आज तक, ICQ के लगभग 135 मीलियन निर्बंधित प्रयोक्ता हैं और यह कुछ सबसे अच्छे ऑनलाइन चैट प्रोग्रामों में से एक है। ICQ आपको एक संदेश भेजने में समर्थ बनाता है, जो तुरन्त ऑनलाइन Contact’s screen पर प्रकट होता है।

    ICQ का प्रयोग करते हुए, आप किसी एक दोस्त से बात कर सकते हैं या विभिन्न मुद्दों पर समूह चर्चा (group chat) भी शुरू कर सकते हैं। ICQ डाउनलोड निःशुल्क और Windows, Mac, Unix पॉकेट PC और Palm OS के अनुरूप होता है।

    आप इस प्रोग्राम को इसकी वेबसाइट http://www.icq.com पर से इन्स्टॉल कर सकते हैं और संभवतः ftp का प्रयोग करते हुए भी डाउनलोड किया जा सकता है। ICQ साइट उन मुद्दों की सूची भी प्रदर्शित कर सकती है, जिन पर आप पूरे समूह से बातचीत कर सकते हैं। IRC में प्रयुक्त उपनाम (nickname) से ठीक विपरीत, ICQ प्रयोक्ता को एक संख्या जारी की जाती है, जब आप ICQ से निबंधित होते है। यह बिना क्षेत्रीय कोड के टेलिफोन नम्बर की भाँति लंबा होता है, जैसे 22233781 संख्याओं का प्रयोग उसी प्रकार किया जाता है, जिस प्रकार हम टेलिफोन नम्बर का करते हैं।

    इनका उपयोग प्रयोक्ताओं को उनके वेज पेज (Web page) तथा ब्लॉग पेज (blog pages) पर refer करने के लिए होता है। ICQ एक डेटाबेस भी प्रदान करता है, जो आपको आपके दोस्तों और परिचितों की तलाश में मदद करता है।

    ICQ आपको सामान्य चैटिंग के अतिरिक्त अन्य दूसरे कार्य करने में भी मदद कर सकता है, जैसे voice telephony फाइल ट्रांसफर, समूह ब्राउज़िंग जिसमें एक समूह एक साथ वेबसाइट को देख सकता है।

  • AOL Instant Messenger kya hai? AOL इन्स्टैन्ट मैसेन्जर

    AOL इन्स्टैन्ट मैसेन्जर (AOL Instant Messenger)

    AOL इन्स्टैन्ट मेसेन्जर को AIM के नाम से भी जाना जाता है। AOL इन्सटैन्ट मैसेन्जर लाखों AOL प्रयोक्ताओं द्वारा इसे नित्य प्रयोग में लाने के कारण एक अत्यन्त लोकप्रिय प्रोग्राम बन गया है।

    AOL Instant Messenger

    AOL इन्सटैन्ट मैसेन्जर की एक प्रसिद्ध विशेषता यह है कि आप इसे अपनी वेबसाइट में भी जोड़ सकते हैं। AIM के साथ सबसे बड़ा लाभ यह है कि yahoo मैसेन्जर और MSN मैसेन्जर की भाँति आपको सभी एकाउन्ट के लिए sign up करने की आवश्यकता नहीं है।

    यदि आपने Netscape communicator इन्सटॉल किया हुआ है, तो आपको इसे फिर से इन्स्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है, चूँकि यह Netscape communicator में पहले से सम्मिलित है।

    आप सिर्फ Start Programs Netscape⇒ AOL Instant Messanger का चयन कर इसे चालू कर सकते हैं। हालाँकि यदि आपके पास AIM नहीं है, तो आप इसे इसकी साइट http://www.newaol.com/aim से डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप AIM से जुड़ते हैं, तो एक window प्रकट होती है

  • MSN Messenger kya hai? MSN मैसेंजर

    MSN मैसेंजर (MSN Messenger)

    यह प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक चैट क्लाइन्ट है। सबसे पहले आपको MSN मैसेंजर को डाउनलोड करने के लिए hotmail पर एक ई-मेल एकाउन्ट की आवश्यकता होती है, और आपको एकाउन्ट निर्मित करने में सक्षम होना चाहिए।

    MSN मैसेंजर (MSN Messenger)

    एक बार ऐसा हो जाने पर आप दूसरे हॉटमेल एकाउन्ट प्रयोक्ताओं के साथ तत्कालिक संदेश संप्रेषित कर सकते हैं। MSN – Messenger अपनी सरलता और आसान प्रयोग को लेकर लोकप्रिय है। इसके 7.0 संस्करण की नई विशेषताओं में शामिल हैं, Video conversation, Audio conversation, Dynamic display pictures, shared searches, improved photo sharing, PC to mobile phone टेक्स्ट मेसेजिंग (messaging) इत्यादि ।

    MSN मैसेंजर को पाने के लिए इसकी साइट www.msn.com या www.hotmail.com पर login कर एक एकाउन्ट निर्मित करें और इसे अपने कम्प्यूटर पर इन्स्टॉल करें।

  • mIRC kya hai? What is mIRC?)

    mIRC क्या है ? (What is mIRC?)

    mIRC एक क्लाइन्ट प्रोग्राम है, जो आपको Windows पर IRC का प्रयोग करने की अनुमति देता है। आप IRC की विशेषताओं का उपयोग सार्वजनिक रूप से किसी समूह के साथ बात करने में या किसी से एकांतिक बातचीत में भी कर सकते हैं।

    इसे Khaled Mardam – Bey द्वारा लिखा गया था। यह प्रयोक्ताओं को ग्राफिक्स इन्टरफेस प्रदान करता है, जहाँ प्रयोक्ता इसके भिन्न-भिन्न tools को सरलता से उपयोग में ला सकते हैं।

    mIRC एक शेयर वेयर (shareware) है और इसे ट्रायल के लिए इसकी वेबसाइट www.mire.com से डाउनलोड कर सकते हैं और इच्छा होने पर इसकी खरीदारी की जा सकती है

    किसी सर्वर से संयोजन (Connecting to a Server)

    जब आप mIRC को प्रारंभ करते हैं, तो पहला डायलॉग बॉक्स जो प्रकट होता है, वह है Options डायलॉग बॉक्स, आपको कुछ सूचनाएँ, जैसे- नाम, ईमेल और उपनाम (nickname) प्रविष्ट करने को कहा जाता है, जिसे आप बातचीत (chatting) में प्रयोग करेंगे तथा एक वैकल्पिक उपनाम (nickname) भी। ऐसा हो सकता है कि आपके दोनों उपनाम किसी और यूजर के द्वारा सलेक्ट कर लिए गए हों। इस स्थिति में, कनेक्शन के बाद mIRC आपसे एक दूसरे उपनाम (nickname) की मांग करता है।

    Connect डायलॉग बॉक्स में सूचना प्रविष्ट करने के बाद, बायें पेन (Pane) में connect के नीचे Servers पर क्लिक करके एक IRC सर्वर का चयन करें। इसके बाद IRC सर्वर डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है जैसा अपने किसी विकल्प (choice) को चुनें और Select बटन को क्लिक करें और तब OK पर क्लिक करके IRC Servers डायलॉग बॉक्स को बन्द करें।

    ऐसा करने के बाद, Connnect डायलॉग बॉक्स पर लौट आते हैं। Connect to Server पर क्लिक करें। इसके पश्चात् आप एक IRC सर्वर से जुड़ जाएँगे। जब आप mIRC status विण्डो में IRC सर्वर Mes- sage of the Day को देखेंगे, तो समझ जाएँगे कि आप IRC सर्वर से जुड़ गए हैं। Message of the Day में सर्वर के बारे में इसके मालिकों और प्रबंध कों, संयोजन नीतियों की जानकारी तथा अन्य उपयोगी सूचनाएँ होती हैं।

    थोड़े समय के बाद, आपको mIRC डायलॉग बॉक्स के साथ प्रॉम्प्ट (Prompt) किया जाता है। इस बिन्दु पर आप बात-चीत शुरू करने के लिए एक चैनल से जुड़ने में समर्थ हो जाएँगे। एक चैनल का चयन करें और Chatting का लुत्फ उठाने के लिए Join बटन को क्लिक करें

    एक चैनल से जुड़ना (Joining a Channel)

    एक बार आपके IRC सर्वर से जुड़ जाने पर, आप दूसरे लोगों से बात करने के लिए एक चैनल से जुड़ सकते हैं। जैसा कि आगे बताया गया है, एक चैनल से जुड़ने के कई तरीके होते हैं।

    Favourites फोल्डर (The Favourites Folder)

    एक चैनल को जोड़ने का सबसे आसान तरीका favorites फोल्डर से होकर होता है, जहाँ आप अपने पसंदीदा चैनलों की एक सूची संग्रहीत कर सकते हैं। जिस क्षण आप IRC सर्वर से जुड़ते हैं mIRC स्वत: ही इस फोल्डर को Popup करता है। आप सूचीबद्ध चैनलों में से किसी एक को चयन कर तथा Join बटन को क्लिक कर जोड़ सकते हैं।

  • Internet Relay Chat(IRC) kya hai?

    आई. आर. सी. (IRC) Internet Relay Chat

    IRC का पूरा विस्तार है Internet Relay Chat (इन्टरनेट रिले चैट) और इसे मल्टि-यूजर, मल्टि-चैनल चैटिंग प्रणाली के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। IRC (Internet Relay chat) एक परोक्ष मिलन-स्थल है, जहाँ पूरी दुनिया के लोग मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं; आपको यहाँ मानवीय रूचियों, विचारों और मुद्दों की पूरी विविधता का दर्शन होगा, और हज़ारों में से एक किसी IRC चैनल पर सामूहिक परिचर्चा में हिस्सा ले सकेंगे, जो सैकड़ों IRC नेटवर्कों पर उपलब्ध होते हैं, या फिर पूरी एकांतिकता में अपने परिवार और दोस्तों से बात-चीत कर सकते हैं, चाहे वे लोग जहाँ संसार में कहीं भी हों।

    Internet Relay Chat

    IRC सर्वाधि क प्रसिद्ध और लोकप्रिय चैट प्रोग्राम होते हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म की पूरी रेंज, जैसे- Windows Mac और Unix मशीनों पर क्रियान्वित किया गया है। Mirc, Pirch, Vire, Ircle और Maclre उपलब्ध IRC’s के कुछ अलग-अलग संस्करण हैं। IRC एक जटिल सिस्टम है जो सैकड़ों लोगों को विषयों के विस्तृत प्रकार पर online चर्चा करने की सुविधा देता है।

    IRC की रचना Jarkko Oikarinen (उपनाम “Wiz”) द्वारा 1988 के अगस्त में, फिनलैंड में OuluBox नामक BBS पर MUT (Multi User talk) नामक प्रोग्राम को प्रतिस्थापित करने के लिए की गई थी। Oikarinen को बिटनेट नेटवर्क पर संचालित बिटनेट रिले चैट (Bitnet Relay Chat ) से प्रेरणा मिली।

    IRC को तब प्रसिद्धि प्राप्त हुई, जब इसका उपयोग 1991 में मीडिया ब्लैकआउट के दौरान सोवियत फौजी तख्ता पलट के प्रयासों की रिपोर्टिंग के लिए किया गया। इसका प्रयोग उसी तरीके से कुवैतियों के द्वारा इराकी आक्रमण के दौरान किया गया। एक बार आप सेट-अप बना लेते हैं, तो IRC पर बात-चीत (Chatting) पूरी तरह निःशुल्क होती है।

    IRC क्लाइन्ट सर्वर मॉडल पर आधारित होता है। आप स्वयं के कम्प्यूटर पर क्लाइन्ट प्रोग्राम, जैसे MIRC संचालित कर सकते हैं, जो आपको इन्टरनेट पर सर्वर कम्प्यूटर से जोड़ता है। फिर ये सर्वर, IRC नेटवर्क बनाने के लिए अन्य बहुत से सर्वरों से संपर्क जोड़ते हैं। इससे संदेशों को एक प्रयोक्ता (क्लाइन्ट) से दूसरे तक पहुँचाने में मदद मिलती है। इसका अर्थ यह है कि पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे से लाइव और एक साथ बातचीत कर सकते हैं।

    आपको जिस चीज की आवश्यकता है, वह है इन्टरनेट से कनेक्शन और एक IRC क्लाइन्ट प्रोग्राम, जैसे विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए mIRC, यूनिक्स के लिए ircll और मैकिन्टोश के लिए Ircle.

  • Telnet kya hai? (Concept of Telnet)

    टेलनेट (Telnet)

    टेलनेट का पूरा नाम है टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क (Telecommunication Network) । यह एक संचार प्रोटोकॉल है, जिसका प्रयोग दूरस्थ (remote) होस्ट को निर्देश जारी करने के लिए किया जाता है। यह विण्डोज़ 95, विण्डोज़ 98, विण्डोज़ 2000 तथा विण्डोज़ NT में निर्मित होता है। इसकी इन्टरनेट रिमोट लॉग इन सेवा के रूप में भी चर्चा होती है। जब आप Telnet की मदद से अपने कम्प्यूटर को दूरस्थ कम्प्यूटर से जोड़ते हैं, तो यह आपको ऐसा अनुभव कराता है, जैसे आप अपने लोकल कम्प्यूटर पर ही काम कर रहे हो।

    टेलनेट की अवधारणा (Concept of Telnet)

    रिमोट लॉग इन के लिए इन्टरनेट मानक टेलनेट नाम के एक प्रोटोकॉल में पाया जाता है। इसके विनिर्देश (specification) TCP/ IP दस्तावेज़ीकरण (documentation) का भाग होते हैं। टेलनेट प्रोटोकॉल इस बात का सटीक विवरण देता है कि कैसे एक दूरस्थ लॉग-इन क्लाइन्ट तथा दूरस्थ लॉग-इन सर्वर आपस में संवाद स्थापित करते हैं।

    उदाहरण के लिए, यह मानक इस बात का विवरण देता है कि क्लाइन्ट किस तरह सर्वर से संबंध स्थापित करता है, कैसे क्लाइन्ट सर्वर को संप्रेषण के लिए keystrokes को कूट (encode) करता है तथा कैसे सर्वर क्लाइन्ट को संप्रेषण के लिए output encode करता है ।

    चूँकि, दोनों टेलनेट क्लाइन्ट तथा सर्वर प्रोग्राम एक ही विनिर्देशन का पालन करते हैं, वे संवाद विवरण (communication detail) पर सहमत हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, यद्यपि अधिकांश कम्प्यूटर की-बोर्ड की एक कुंजी की व्याख्या चल रहे

    प्रोग्राम को बंद (abort) कर देने के आग्रह के रूप में करते हैं, सभी कम्प्यूटर प्रणालियाँ एक ही कुंजी का उपयोग नहीं करती। कुछ कम्प्यूटर ATTN लेबल वाली एक कुंजी इस्तेमाल करती हैं, जबकि कुछ अन्य DEL लेबल वाली कुँजी का टेलनेट बिट्स (bits) की उस कड़ी (sequence) के बारे में बताता है, जिसका प्रयोग एक प्रयोक्ता abort कुंजी को दर्शाने करने के लिए करता है। जब एक प्रयोक्ता लोकल की-बोर्ड पर abort कुंजी को दबाता है, तो टेलनेट क्लाइन्ट प्रोग्राम कुँजी को विशेष कड़ी (sequence) के रूप में अनुदित कर देता है।

    इस प्रकार टेलनेट प्रयोक्ता को दूरस्थ प्रोग्राम को abort करने के लिए उसी कुंजी को दबाने की अनुमति दे देता है, जिसका प्रयोग वह स्थानीय प्रोग्राम को abort करने के लिए करते हैं, यहाँ तक कि तब भी जब स्थानीय और दूरस्थ कम्प्यूटरों को सामान्यतः अलग-अलग कीज (keys) की आवश्यकता पड़ती है।

  • Remote Login kya hai?

    दूरस्थ लॉग इन (Remote Login)

    इन्टरनेट एक ऐसी रिमोट लॉग इन सेवा उपलब्ध कराता है, जो किसी प्रयोक्ता को दूरस्थ टाइम-शेयरिंग (timesharing) कम्प्यूटर सिस्टम को इस प्रकार अभिगम (access) करने में समर्थ बनाती है, जैसे प्रयोक्ता का की-बोर्ड और मॉनीटर प्रत्यक्षतः दूरस्थ कम्प्यूटर से जुड़े हों। इस सेवा का उपयोग करने के लिए, प्रयोक्ता लोकल कम्प्यूटर पर एक एप्लीकेशन प्रोग्राम को खोलता है और एक दूरस्थ कम्प्यूटर का नाम निर्देशित करता है।

    Remote Login

    लोकल एप्लीकेशन प्रोग्राम एक क्लाइन्ट बन जाता है, जो इन्टरनेट का प्रयोग दूरस्थ कम्प्यूटर से जुड़ने के लिए करता है। एक बार संयोजन (connection) स्थापित हो जाने पर, दूरस्थ कम्प्यूटर प्रयोक्ता को दिखाई देने लगता है और एक लॉग-इन तथा पासवर्ड देने का आग्रह करता है, वैसे ही जैसे यह प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ने वाले टर्मिनल के साथ करता है।

    दूरस्थ लॉग इन कैसे कार्य करता है ? (How Does Remote Login Work ?)

    अन्य इन्टरनेट अनुप्रयोगों की भाँति, रिमोट लॉग इन भी क्लाइन्ट सर्वर प्रतिमान (Paradigm) का अनुसरण करता है। जब स्थानीय कम्प्यूटर से कोई प्रयोक्ता एक दूरस्थ सिस्टम पर लॉग इन करने का निश्चय करता है, तो प्रयोक्ता रिमोट लॉग इन सेवा के लिए एक लॉजिकल एप्लीकेशन प्रोग्राम को कॉल करता है और सम्पर्क हेतु एक दूरस्थ कम्प्यूटर का नाम अंकित करता है।

    अनुप्रयोग (application) एक क्लाइन्ट बन जाता है, जो रिमोट कम्प्यूटर पर इन्टरनेट के द्वारा कनेक्ट करने के लिए TCP/IP का प्रयोग करता है। सर्वर ठीक वही log in prompt भेजता है, जो परंपरागत (conventional) टर्मिनलों के लिए प्रयुक्त होता है।

  • Yahoo kya hai?

    याहू (Yahoo)

    इसका यू.आर.आल. http://www.yahoo.com/ है । यह एक सर्च डायरेक्ट्री है जो श्रेणीबद्ध (hierarchical) तरीके से विषय के आधार पर श्रेणी (category) में व्यवस्थित होता है

    Yahoo

    जिसे ब्राउज किया जा सकता है या खोजा जा सकता है। यह इन्टरनेट का सबसे पहला व्यापक स्तर का डायरेक्ट्री है जो अब एक बड़े पोर्टल (portal) को भी पेश करता है।

    याहू के माध्यम से आप सर्च इसके डायरेक्ट्री के चुनाव के द्वारा भी कर सकते हैं तथा साथ ही इसके सर्च टैक्स्ट बॉक्स में वांछित विषय पर आधारित की-वर्ड के द्वारा भी सम्बन्धित सूचना एकत्र कर सकते हैं।

  • Firefox kya hai?

    फॉयरफॉक्स (Firefox)

    फायरफॉक्स एक दूसरा ब्राउजर है जिसे इसके कुछ खास फीचर के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। फायरफॉक्स एक फ्रीवेयर है तथा इसे इसके वेबसाइट www.mozilla.com से डाउनलोड किया जा सकता है।

    Firefox

    फायरफॉक्स तेज, सुरक्षित तथा प्रयोक्ता के ऑनलाइन आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाइज किया जाने योग्य है।

    इस ब्राउजर के फीचर केवल उन लोगों की सहायता नेट दुनिया को ढूँढ़ने में नहीं करता जो स्वस्थ्य हैं बल्कि यह वैसे लोगों के लिए भी सहायक है जिन्हें दृष्टि दोष है अथवा अंधे या फिर जिनके अंदर कुछ अन्य शारीरिक अक्षमताऐं हैं।