आइए इस खण्ड में हम यह जानते हैं कि कैशे मेमोरी क्या है ? इसके विभिन्न प्रकार क्या हैं ?
(What is cache memory ?What are its different kinds?)
कैश मेमारी उच्च गति वाली मेमोरी होता है जो कम्प्यूटर में सी.पी.यू. तथा रैम (RAM) के मध्य स्थित होती है।
कैशे मैमारी उस प्रकार के डाटा तथा निर्देशों को स्टोर करती है जिनकी आवश्यकता सी.पी.यू. को बार-बार पड़ती है।
सी.पी.यू. कैश मेमोरी से डाटा या निर्देश की रैम तथा डिस्क की अपेक्षाकृत अधिक शीघ्रता के साथ प्राप्तःकर सकता है। इन दिनों कम्प्यूटर में 256 512 तथा 1024 KB कैशे मैमोरी उपलब्ध है।
कैशे मेमोरी के प्रकार (Kinds of Cache Memory)
L1. L2 और L3 कैश मेमोरी के प्रकार हैं
1) L1 कैशे- L1 कैशे को ऑन बोर्ड अथवा प्राइमरी कैशे के नाम से भी जाना जाता है, जो सी. पी. यू. में निर्मित (in built) होता है।
L1 कैसे साइज में बहुत छोटी होती हैं। ज्यादातर कम्प्यूटर में यह 16 KB की होती है, (यद्यपि यह बहुत तेजी से बदल रही है) परन्तु यह बहुत तीव्र होती है।
2) L.2 कैशे- L2 कैश को बाह्य (External) अथवा सेकण्डरी कैशे (Secondary Cache) के नाम से भी जाना जाता है।
यह एक अलग चिप में निर्मित होती है। परन्तु यह परम्परागत ममारी (conventional memory) से अधिक तेज होती है।
यह मदरबोर्ड की स्पीड की परिसीमा का कारण नहीं होती क्योंकि L.2 कैशे की रेंज 128 KB – 1 MB तक होती हैं।
3) L.3 कैशे- इसका प्रयोग सामान्यतः नहीं किया जाता है। यह कैशे मदरबोर्ड पर ही जोड़ी जाती है । इस कैशे का प्रयोग उच्च क्षमता वाले कम्प्यूटरों के लिए किया जाता है।
सभी कम्प्यूटरों के लिए L.3 कैसे आवश्यक नहीं है L1. L2 तथा L3 तीनों ही सी० पी० यू० एक्जिक्यूशन स्पीड को तेज़ करती है।
हालांकि तीनों अलग-अलग तरह से सी०पी०यू० की मदद करती हैं। L1 एक्जिक्यूट हो रहे निर्देशों को रखती है । L2 संभावित आगामी निर्देशों को रखती है तथा L3 सभी संभव निर्देशों को रखती है ।