आइये हम यह जानते है कि बस क्या है ? (What is a bus ? ) यस कम्प्यूटर के कम्पोनेन्टस (components) के मध्य एक पाथ (path) का कार्य करती है।
कम्प्यूटर में दो मुख्य बस होती है। पहली आंतरिक अथवा सिस्टम बस तथा दूसरी बाहरी अथवा एक्सैनशन (expansion) बस होती है।
सिस्टम बस सदरबाई पर स्थित रहता है तथा सी.पी.यू.को मदरबोर्ड पर स्थित अन्य डिवाइसेज (devices) से जानता है।
एक्सप्रेशन (expansion) बम का कार्य सी.पी.यू. को बाहरी डिवाइसेज़ डिवाइसेज़ जैसे की बोर्ड, माउस, मॉडम प्रिन्टर इत्यादि से जोड़ना होता है।
डिस्क ड्राइव तथा अन्य आन्तरिक डिवाइस के नार बस में प्लग (plug) किये होते हैं। सिस्टम बस के दो भाग डाटा यस तथा ऐड्स बस होते हैं।
डाटा बस एक विद्युतीय पाथ (electrical path) होता है जो मदरबोर्ड पर सी.पी.यू. ममारी तथा अन्य हार्डवयर डिवाइसेज़ को जोड़ता है।
वस्तुतः बस समांतर तारा का एक समूह होता है। बस से तारा को संख्या हार्डवेयर कम्पनिन्ट्स के मध्य डाटा के आवागमन की प्रभावित करता है।
क्योंकि प्रत्येक तार एक समय में एक बिट डाटा स्थानांतरित कर सकता है, एक आठ तारों वाला बस एक समय में आठ बिट अर्थात् एक बाइट ले जा सकता है।
ऐड्रेस यस डाटा बस को तरह ही तारों का एक समूह होता है। ऐड्रेस बस केवल सी पी यू तथा रेम का जोड़ना है तथा मेमोरी ऐड्रेस का हो वहन करता है। रैम में प्रत्येक वाइट एक संख्या के साथ जुड़ा होता है जो इसका मारी ऐड्रेस (address) होता है।