चैट
चैट इन्टरनेट पर कम्युनिकेट करने, और मैसेजेस को इन्टरेक्ट तथा/ या एक्सचेंज करने की प्रोसेस को रेफर करती है। इसमें दो या अधिक व्यक्ति सम्मिलित होते हैं, जो चैट-इनेबल्ड सर्विस या सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्यूनिकेट करते हैं। चैट को चैटिंग, ऑनलाइन चैट या इन्टरनेट चैट के रूप में भी जाना जाता है।
चैट को इन्टरनेट के माध्यम से टेक्स्ट, वर्बल, ऑडियो, विजुअल या ऑडियो विजुअल (A/V) कम्युनिकेशन के माध्यम से डिलिवर किया जा सकता है। यदि इसे डेस्कटॉप के माध्यम से कंडक्ट किया जाता है, तो चैट को ऐसे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, जो इन्टरनेट रिले चैट (IRC) या एक इन्स्टेन्ट मैसेंजर विभिन्न एन्ड यूजर क्लाइंट्स के बीच चैट कम्युनिकेशन को मैनेज करता है।
कुछ ऑनलाइन चैट सर्विसेस भी है, जिनके लिये यूजर्स को वैलिड ईमेल एड्रेस के साथ साइन अप करना होता है। साइन अप करने के बाद, यूजर्स ग्रुप चैट रूम को जॉइन कर सकते हैं या किसी अन्य व्यक्ति को प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं। ऑनलाइन चैट सर्विसेस में पर्पस-बिल्ट चैट इन्टरफेसेस होते हैं, जो सम्पूर्ण कम्युनिकेशन प्रोसेस को मैंनेज करती हैं।
Leave a Reply