CISC & RISC Kya Hai?

सिस्क से तात्पर्य कॉम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर है । सिस्क चिए जैस मोराटोला 68040 या इण्टेल, पेण्टियम प्रोग्रामर्स को कई इंस्ट्रक्शन प्रदान करते हैं।

साथ ही इसमें प्रोसेसिंग सर्किटरी होता है जिसमें कई विशिष्ट उद्देशीय सर्किट होते हैं जो उच्च गति के साथ इन इंस्ट्रक्शन्स का एक्जिक्यूट करते हैं।

क्योंकि चिप में हर सारे प्रोसेसिंग दुल्स (tools) होते हैं| सिस्क डिजायन प्रोग्रामर के काम को आसान बना देता है । सिस्क चिप्स जटिल (complex) तथा महंगे होते हैं तथा थे।

ज्यादा विद्युत धारा खपत करने के कारण गर्म हो जाते हैं। रिस्क से तात्पर्य रिड्यूसर इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Reduced Instruction Set Computer) हैं।

रिस्क चीप बेयर बोन्स (bare bones) इंस्ट्रक्शन सेट प्रदान करता है । इस कारण रिस्क चिप्स कम जटिल होते हैं तथा ये कम महंगे और ऊर्जा उपभोग (power usage) में अधिक दक्ष (efficient) होते.हैं।

रिस्क डिजायन की कमी यह है कि कम्प्यूटर को कई प्रोसेसिंग ऑपरेशन्स को पूरा करने के लिए ऑपरेशन्स को दोहराना पड़ता है । सिस्क चिप्स की अपेक्षाकृत रिस्क चिप्स तेज प्रोसेसिंग प्रदान करते हैं ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *