कम्प्यूटर नेटवर्क का उपयोग
1. रिसोर्स शेयरिंग- रिसोर्स शेयरिंग, रिसोर्स तथा यूजर की फिजिकल लोकेशन की आवश्यकता के बिना नेटवर्क पर यूजर्स के बीच प्रोग्राम्स, प्रिन्टर्स तथा डेटा जैसे रिसोर्सेस की शेयरिंग है।
2. सर्वर – क्लाइंट मॉडल- कम्प्यूटर नेटवर्किंग का उपयोग सर्वर-क्लाइंट मॉडल में किया जाता है। सर्वर एक सेंट्रल कम्प्यूटर है, जिसका उपयोग इन्फॉर्मेशन को स्टोर करने और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा मेन्टेन रखे जाने के लिये किया जाता है। क्लाइंट्स वे मशीन्स हैं, जिनका उपयोग सर्वर में स्टोर्ड इन्फॉर्मेशन को रिमोटली एक्सेस करने के लिये किया जाता है।
3. कम्यूनिकेशन मीडियम- कम्प्यूटर नेटवर्क यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन मीडियम के रूप में व्यवहार करता है। उदाहरण लिये एक कम्पनी में एक से अधिक कम्प्यूटर होते हैं, जिनमें ई-मेल सिस्टम होता है, जिसे एम्प्लॉयीज डेली कम्युनिकेशन के लिये उपयोग करते हैं।
4. ई-कॉमर्स- बिजनेसस में भी कम्प्यूटर नेटवर्क महत्वपूर्ण है। हम इंटरनेट के माध्यम से बिजनेस कर सकते हैं। उदाहरण के लिये, अमेजन इंटरनेट के बिजनेस कर रहा है।