कम्प्यूटर नेटवर्क में ब्रिज का उपयोग दो या अधिक नेटवर्क सेगमेन्ट्स को एकजुट करने के लिये किया जाता है। नेटवर्क आर्किटेक्चर में ब्रिज का मुख्य कार्य विभिन्न सेगमेन्ट्स के बीच फ्रेम्स को स्टोर तथा ट्रांसमिट करना है। ब्रिज फ्रेम्स को ट्रांसफर करने के लिये MAC (मीडिया एक्सेस कंट्रोल) हार्डवेयर का उपयोग करता है।
ब्रिज का उपयोग दो फिजिकल लोकल एरिया नेटवर्क्स को एक बड़े लॉजिकल लोकल एरिया नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिये भी किया जाता है। OSI मॉडल में, ब्रिज डेटा लिंक तथा फिजिकल लेयर के बीच डेटा फ्लो को कंट्रोल करके नेटवर्क को बड़े से छोटे नेटवर्क में विभाजित करने के लिये दोनों लेयर्स पर कार्य करता है। हाल के वर्षों में ब्रिजेस को स्विचेस द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है ताकि अधिक कार्यक्षमता प्रदान की जा सके।
Leave a Reply