Daisy Wheel Printer Or Line Printer Kya Hai?

डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy wheel Printer)

डेजी व्हील सॉलिड फॉन्ट (Solid Font) वाला इंपैक्ट प्रिंटर है। इसका नाम डेजी व्होल (Daisy Wheel) इसलिये दिया गया है

क्योंकि इसके प्रिंट हेड को आकृति एक पुष्प (flower) डेजी (Daisy ) से मिलती है। डेजो व्होल प्रिंटर धीमी गति का प्रिंटर है लेकिन इसके आउटपुट को स्पष्टता उच्च होती है।

इसलिए इसका उपयोग पत्र (letter) आदि छापने में होता है और यह लेटर क्वालिटी प्रिंटर (Letter Quality Printer) कहलाता है।

इसके प्रिंट हैड में एक चक्र या व्होल (Wheel) होता है जिसको प्रत्येक तान (Spoke) में एक करेक्टर का सॉलिड फॉन्ट उभरा रहता है।

व्हील, कागज की क्षैतिज दिशा में गति करता है और छपने योग्य कैरेक्टर का स्पोक (Spoke), व्हील के घूमने से प्रिंट पोजीशन (Position) पर आता है।

एक छोटा हमर (Hammer) स्पांक रिवन (Ribbon) और कागज पर टकराता है जिससे अक्षर कागज पर छप जाता है। इस प्रकार के प्रिन्टर अब बहुत कम उपयोग में हैं।

लाइन प्रिंटर (Line Printer)

बड़े कम्प्यूटरों के लिये उच्च गति के प्रिंटर्स की आवश्यकता होती है। उच्च गति के प्रिंटर एक बार में एक कैरेक्टर छापने की बजाय एक लाइन या पृष्ठ को एक बार में छाप सकते हैं।

उच्च गति के प्रिंटर्स की दो श्रेणियाँ होती हैं। लाइन प्रिंटर (Line Printer) और पेज प्रिंटर (Page Printer)। लाइन प्रिंटर में आउटपुट की सम्पूर्ण लाइन एक बार में छपती है।

अधिकतर लाइन प्रिंटस में इपेक्ट प्रिंटिंग (Impact Printing) तकनीक का प्रयोग होता है। इनकी छापने की गति 300 से 3000 लाइन प्रति मिनट (Line per minuite – Lpm) होती है।

ये मिनी कम्प्यूटर और मेनफ्रेम कम्प्यूटरों में बड़े कार्यों हेतु प्रयोग किये जाते हैं। इमप्रिंटर (Drum Printer) चेन प्रिंटर (Chain Printer) और बैण्ड प्रिंटर (Band Printer) लाइन प्रिंटर के उदाहरण हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *