Portable Printer or Dot Matrix Printer Kya Hai?

पोर्टेबल प्रिन्टर (Portable Printer)

पोर्टेबल प्रिन्टर छोटे, कम वजन वाले इंकजेट या थर्मल प्रिन्टर होते हैं जो लैपटॉप कंप्यूटर द्वारा यात्रा के दौरान प्रिन्ट निकालने की अनुमति देते हैं।

ये एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में आसान इस्तेमाल करने में सहज होते हैं मगर कॉम्पैक्ट (compact ) डिजाइन की वजह से सामान्य इंकजेट प्रिन्टर्स के मुकाबले महंगे होते हैं।

इनकी प्रिन्टिंग की गति भी सामान्य प्रिन्टर से कम होती हैं। कुछ प्रिन्टर डिजिटल कैमरे से तत्काल फोटो निकालने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं इसलिए इन्हें पोर्टेबल फोटो प्रिन्टर कहा जाता है।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

डॉट मैट्रिक्स एक इम्पैक्ट प्रिंटर है। इस प्रिंटर के प्रिंट हैड (print head) में अनेक पिनों (Pins) का एक मैट्रिक्स (Matrix) होता है

और प्रत्येक पिन के रिबन (Ribbon) पर स्पर्श (strike) से कागज पर एक डॉट (dot) छपता है। अनेक डॉट मिलकर एक कैरेक्टर बनाते हैं।

प्रिंट हैड में 7, 9, 14, 18 या 24 पिनों का ऊर्ध्वाधर समूह होता है। एक बार में एक कॉलम की पिनें प्रिंट हैड से बाहर निकलकर डॉट्स (Dots) छापती है|

जिससे एक कैरेक्टर अनेक चरणों (Steps) में बनता है और लाइन की दिशा में प्रिंट हैड आगे बढ़ता जाता है।

प्रिंट हैड की पिने कम्प्यूटर के सी. पी. यू. (CPU) द्वारा भेजे गये संकेतों (signals) के आधार पर उपयुक्त स्थान पर डॉट बनाती चली जाती हैं।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की प्रिंटिंग गति 30 से 600 कैरेक्टर प्रति सैकण्ड (CPS – Character Per Second) होती है।

कई डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर लाइनों को दायों से वायों और, तथा बायों से दायीं और दोनों दिशाओं में प्रिंट करने की क्षमता रखते हैं।

जब प्रिंट हैड बायें से दायें गति करते हुए एक लाइन प्रिंट कर लेता है तो अगली लाइन दायें से बायें गति करते हुए प्रिंट करता है।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में पूर्व निर्मित फॉन्ट (Font) नहीं होते हैं। इसलिये ये विभिन्न आकार, प्रकार और भाषा के कैरेक्टर ग्राफिक्स आदि छाप सकता है।

यह प्रिंट हेड की मदद से कॅरेक्टर बनाता है, जो कि कोड (0 और 1) के रूप में मेमोरी से प्राप्त करता है। प्रिंट हेड में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट (Electronic circuit) मौजूद रहता है जो करेक्टर को डीकोड (decode) करता है।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के आउटपुट की स्पष्टता सॉलिड फॉन्ट (Solid Font ) डिवाइसेज की तुलना में कम होती है। यह प्रिंटर आउटपुट को निम्नलिखित दो प्रकार की गुणवत्ताओं (Qualities) में छाप सकता है |

1) ड्रॉफ्ट क्वालिटी प्रिंटिंग (Draft Quality Printing) – इसमें निम्न कोटि की सामान्य छपाई होती है।

2) नियर लैटर क्वालिटी प्रिंटिंग (Near Letter Quality printing) – इस प्रिंटिंग में प्रत्येक करेक्टर दो बार में ओवर स्ट्राइक (Overstrike) से छपता है। इस अवस्था में छपाई की गति धीमी होती है।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की विशेषताएँ (Advangates of a Dot Matrix Printer)

1) बहुभाग (Multifaceted) फॉर्म या कार्बन कॉपियों पर छापने के लिए उपयुक्त

2) प्रति पृष्ठ प्रिंटिंग लागत बिल्कुल कम

3) लगातार फॉर्म वाले कागज पर छपाई तथा डाटा लॉगिंग के लिए उपयोगी।

4) विश्वसनीय तथा टिकाऊ (Reliable and durable)

डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर की कमियाँ (Disadvantages of a Dot Matrix Printer)

1) शोरयुक्त (यह प्रिंटिंग के दौरान बहुत आवाज करता है।)

2) सीमित प्रिंटिंग क्वालिटो

3) कम प्रिंटिंग गति

4) सीमित रंगों में ही प्रिन्टिंग।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *